जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

जबलपुर के पूर्व एसपी, रेडियो शाखा एसएसपी का दौराःकैमरों को ठीक करने, एफआरवी वाहन सुधार के दिए निर्देश

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

बलपुर, यशभारत। दशहरा- दीपावली त्यौहार के मद्देनजर पुलिस मुख्यालय रेडियो शाखा के एसएसपी अमित सिंह जबलपुर पहुंचे जहाँ उन्होंने कंट्रोल रूम का निरीक्षण करते हुए सीसीटीवी के जरिए निगरानी रखने वाली स्क्रीन देखी तो पाया कि कई सीसीटीवी कैमरे खराब होकर बंद हो गए हैं, इतना ही नही थानों में चलने वाली डायल 100 भी उन्हें खराब स्थिति में खड़ी मिली। लिहाजा एसएसपी अमित सिंह ने निर्देश दिए हैं कि जल्द से जल्द खराब कैमरो को ठीक करवाया जाए साथ ही एफ.आर.वी वाहन भी ठीक हो।

एसएसपी अमित सिंह ने कहा कि त्योहारों के मद्देनजर किसी भी तरह की लापरवाही ना हो इसके चलते चैबीसों घंटे सीसीटीवी कैमरे पर पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे और हर गतिविधियों पर नजर भी बनाए रखेंगे। हालांकि कुछ सीसीटीवी कैमरे खराब मिले हैं जिन्हें जल्दी ठीक करवाया जाएगा। अमित सिंह ने कहा कि आने वाले समय में रेडियो शाखा और भी हाईटेक होगा। उन्होंने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार प्रदेश का हर थाना सीसीटीवी कैमरे से लैस होकर हाईटेक हो रहा हैं । इसके साथ आगामी कुछ साल में 2000 एफ.आर.वी गाड़ियां सड़कों पर दौड़ते हुए दिखेगी।

एसएसपी रेडियो अमित सिंह ने थाना ओमती और पुलिस कंट्रोल रूम का निरीक्षण करते हुए कहा कि अभी तक शहरी मुख्यालय में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं पर आगामी दिनों में तहसील स्तर पर भी थानों में हाईटेक सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे, क्योंकि अपराधों को साबित करने और रोकने के लिए सीसीटीवी कैमरे का एक बहुत बड़ा महत्व होता है। थानों में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज 60 दिनों तक स्टोर करके रखे जा सकते हैं जो कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश हैं। समय अनुसार जरूरत पड़ने पर सीसीटीवी कैमरे के स्टोरेज की क्षमता बढ़ाई जा सकती है।

एसएसपी अमित सिंह ने कैमरो की गुणवत्ता एवं रखरखाव के संबंध में अधिकारियों से जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश भी दिए इसके साथ ही अग्निशमन यंत्रों की भी जांच की। एसएसपी अमित सिंह के जबलपुर दौरे के दौरान एसपी रेडियो जितेंद्र पटेल, डीएसपी रेडियो शरद पाठक सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button