पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह हुए कोरोना पॉजिटिव, सागर से जाने के बाद जांच में आई रिपोर्ट: मुलाकात करने वाले लोग जांच कराएं
सागर यश भारत (संभागीय ब्यूरो)/ प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह मेडिकल जांच में कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। यह जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के प्लेटफार्म ‘ X’ पर साझा की है। प्लेटफार्म पर उन्होंने लिखा है कि सागर प्रवास के दौरान जो भी लोग उनसे मिले वे अपनी जांच करवा ले।
उल्लेखनीय है कि पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने पिछले साल नितिन अहिरवार की हत्या के बाद नौनागिर का दौरा किया था। यहां उन्होंने मृतक की बहन अंजना और मां से राखी बंधवाई थी तथा यह वचन दिया था कि वे हर रक्षाबंधन पर यहां आएंगे। अपने वचन के मुताबिक पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने रक्षाबंधन पर कल 19 अगस्त को सागर जिले के खुरई के बरोदिया नोनागिर में मृतक लालू उर्फ नितिन अहिरवार और मृतक अंजना अहिरवार की मां से मुलाकात कर राखी बंधवाई और अपना वादा निभाया।
लेकिन भोपाल पहुंचकर अपनी तबीयत बिगड़ने का अंदेशा होने पर उन्होंने अपनी जांच कराई जिसमें उन्हें कोविड पॉजिटिव बताया गया है। इस संबंध में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा है कि-
” मेंरा COVID test पॉजिटिव आया है। मुझे 5 दिनों के लिए आराम करने के लिये कहा गया है। इसलिए मैं कुछ समय के लिए नहीं मिल पाऊँगा। क्षमा करें। आप सभी भी COVID से बचने के लिए अपना ख़्याल रखें।”