पूर्व बिशप पीसी सिंह द्वारा सरकारी जमीनों को बेचकर अर्जित की करोड़ों की संपत्ति, ईओडब्ल्यू की जांच में खुलासा
ईओडब्ल्यू ने मुंबई, दिल्ली, महाराष्ट्र, लखनऊ, आगरा समेत अन्य जगहों पर स्थित सीएनआई की संस्थाओंं को नोटिस
जबलपुर,यश भारत। पूर्व बिशप पीसी सिंह के फर्जीवाड़े की जांच कर रही ईओडब्ल्यू की टीम को लगातार नई-नई जानकारियां मिल रही हैं, जिससे जांच का दायरा भी बढ़ता जा रहा है। दरअसल देश की सबसे बड़ी ईसाई मिशनरी संस्था सीएनआई का माडरेटर रहे हुए बर्खास्त बिशप पीसी सिंह ने संस्था की आड़ में करोड़ो रूपये के घोटाले, चर्च व स्कूलों के जमीन के अलावा सरकारी जमीनों को बेचकर करोड़ों की सम्पत्ति अर्जित की है। पीसी सिंह पर आरोप है कि सीएनआई का माडरेटर रहते हुए बर्खास्त बिशप पीसी सिंह ने देश के विभिन्न राज्यों में स्कूलों, चर्चो की जमीनों को बेचकर करोड़ों रूपए की हेरफेरी करते हुए संस्थानों से मोटी रकम हर माह मंगवाता था। अब ईओडब्ल्यू पूर्व बिशप पीसी सिंह ने कितनी काली कमाई की है इसका पूरा ब्यौरा जुटा रही है। इसी के तहत मुंबई, दिल्ली, महाराष्ट्र, लखनऊ, आगरा समेत अन्य जगहों पर स्थित सीएनआई की संस्थाओंं को नोटिस जारी करते हुए जवाब तलब किया है कि पीसी सिंह ने अब तक कितनी राशि मंगवाई है और उसने वहां क्या-क्या फर्जीवाड़े किए है। उल्लेखनीय है कि पीसी सिंह के घर व कार्यालय से ईओडब्ल्यू ने छापा मारकर एक करोड़ 65 लाख 14 हजार रुपये नकद, 118 पाउंड, 18 हजार 352 यूएस डालर, 80 लाख 72 हजार रुपये के सोने के जेवरात समेत 17 संपत्तियों के दस्तावेज और 48 बैंक खातों के दस्तावेज जब्त किए गए थे। जांच के दौरान बिशप के करीब दो करोड़ तीन लाख रुपये के दस एफडी भी मिले थे। उसके 174 बैंक खातों का भी पता चला था जिसमें से 128 पीसी सिंह, उसके स्वजन व संस्था के थे। जांच का दायरा बढऩे के बाद पीसी सिंह के अनेक कारनामे भी सामने आए थे। पीसी सिंह के घपले की ईडी, ईओडब्ल्यू जांच कर रही है।