विलुप्त प्रजाति के पैंगोलिन का वन विभाग ने किया रेस्क्यू : तस्कर लाखों रुपए में विदेश में करते हैं सप्लाई
जबलपुर यश भारत | विलुप्त प्रजाति के एक पैंगोलिन को वन विभाग ने देर रात रेस्क्यू किया है पैंगोलिन जंगल से भटक कर रहवासीय क्षेत्र में घुस गया था बताया जाता है कि पैंगोलिन विलुप्त प्रजाति का है विदेश में इसकी लाखों की कीमत है और यही कारण है कि तस्कर अक्सर इसे पकड़ने की फिराक में रहते हैं ।
वन विभाग ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि भेसा देही केवलारी बरखेड़ी बीट में आज पैंगोलिन सुभाष कुमार यादव के घर पर मिला सूचना मिलते ही पनागर पुलिस अधारताल पुलिस वन विभाग का स्टाफ पहुंचा।
जानकारी अनुसार वन विभाग ने बताया कि रेस्क्यू किया गया पैंगोलिन विलुप्त प्रजाति का है जिसे पड़कर रेस्क्यू टीम वन विभाग में अपने कब्जे में सुरक्षित लिया जिसकी सूचना वन परिक्षेत्र अधिकारी सौरव शर्मा,शैलेश गौतम,पनागर थाना प्रभारी,अधारताल 100 डायल थाना प्रभारी को मिली। मौके पर सफदर खान , नितेश नामदेव उपस्थित रहे।