जबलपुर

Flood like situation in village Hardi Kukarra of Sihora.घरों में भरा पानी, जान बचाने छतों पर जा खड़े हुए ग्रामीण, बने बाढ़ जैसे हालात

अभी तक 200 ग्रामीणों को सुरक्षित निकाला गया खतरे से बाहर

 

जिला प्रशासन, एसडीआरएफ द्वारा बोट के जरिए किया जा रहा बचाव कार्य

कलेक्टर ने कहा– रात दस बजे तक पूरा हो जाएगा रेस्क्यू

 

सिहोरा के ग्राम हरदी कुकर्रा में जनजीवन अस्त-व्यस्त

Untitled 4 copy 3

जबलपुर,यशभारत। सिहोरा जनपद अंतर्गत ग्राम हरदी कुकर्रा में कटनी जिले के ढीमरखेड़ा क्षेत्र से बेलकुंड नदी का पानी अप्रत्याशित रूप से आ जाने और दो दिनों से हो रही तेज बारिश के कारण जलप्लावन के हालात निर्मित हो गए। आलम ये रहे कि लोग अपनी अपनी जान बचाते हुए छतों पर चढ़ गए। इस दौरान पूरी तरह जनजीवन प्रभावित हो गया। उधर जलप्लावन की सूचना पर मौके पर मौके पर सिहोरा विधायक संतोष बरकड़े, अपर कलेक्टर नाथूराम गौंड़, एसडीएम सिहोरा रूपेश सिंघई सहित अन्य संबंधित अधिकारी पहुंच गए। इस दौरान जिला प्रशासन द्वारा राहत कार्य भी शुरू कर दिया गया।

Untitled 2 copy 7

कलेक्टर दीपक सक्सेना ने यशभारत को बताया कि हमारी राजस्व, मेडिकल, एसडीआरएफ, पुलिस की टीमें लगी हुईं हैं। अभी तक प्रशासन की टीम द्वारा बोट के सहारे से करीब 200 लोगों को सुरक्षित डेंजर जोन से बाहर निकाल लिया गया है। आज गुरूवार रात करीब 10 बजे तक हरदी कुकर्रा गांव की छतों में फंसे करीब 50 लोगों को और सुरक्षित बोट के सहारे बाहर निकाल लिया जाएगा। कलेक्टर के अनुसार गांव से कुछ दूरी पर स्थित एक स्कूल में राहत शिविर लगाया गया है। जहां से पीड़ितों की मदद की जा रही है।

Untitled 1 copy 5

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button