इंदौरग्वालियरजबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य

MP के मंत्रालय की पांचवीं मंजिल पर लगी आग:बुझाने बिल्डिंग पर चढ़े सेना के जवान, 3 घंटे बाद पाया काबू

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में मंत्रालय वल्लभ भवन के गेट नंबर 5 और 6 के बीच बड़ी बिल्डिंग की पांचवीं मंजिल पर शनिवार सुबह करीब 9.30 बजे आग लग गई। देखते ही देखते आग चौथी और तीसरी मंजिल पर भी फैल गई।

भोपाल, रायसेन, विदिशा के अलावा एयरपोर्ट, भेल और सेना की 100 से अधिक दमकलें और टैंकर आग बुझाने में जुटे रहें। इस दौरान सेना के जवानों ने बिल्डिंग पर चढ़कर आग बुझाई। इस दौरान SDRF जवान की आंख में चोट लग गई। मौके पर 200 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे। 3 घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग लगने की वजह अभी स्पष्ट नहीं है। पुलिस जांच कर रही है।महीने का दूसरा शनिवार होने की वजह से बिल्डिंग में ज्यादा कर्मचारी नहीं थे। बिल्डिंग में फंसे पांचों कर्मचारी को बाहर निकाल लिया गया। 2 कर्मचारियों को अस्पताल ले जाया गया। इधर, आग की सूचना पर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी भी वल्लभ भवन पहुंच गए। लेकिन, पुलिस ने उन्हें आगे जाने से रोक दिया। इससे नाराज होकर पटवारी वल्लभ भवन के सामने धरने पर बैठ गए। उन्होंने कहा- यह सरकारी आग है, जानबूझ लगाई गई है।

Related Articles

Back to top button
Notifications Powered By Aplu