भिटौनी इंडियन पेट्रोलियम प्लांट में डीजल-पेट्रोल लेकर आ रहे पेट्रोल वैगन में लगी आगः अफरी-तफरी का माहौल

जबलपुर, यशभारत। भिटौनी स्थित इंडियन पेट्रोलियम प्लांट के क्षेत्र में उस समय भगदड़ की स्थिति बन गई जब डीजल-पेट्रोल लेकर आ रहे ट्रेन के दो डिब्बों में अचानक आग भड़क गई। आग लगते ही अफरा-तफरी मच गई, आग किन कारणों से लगी इसका पता लगाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि ट्रेन के डिब्बे 30 टैंक लोड होकर आ रहे थे दो टैंक जैसे ही कंपनी के अंदर प्रवेश करने वाले थे तभी अचानक आग लग गई। दोनों टैंकों को बाहर ही रोका गया लेकिन आग भयंकर रूप धारण कर चुकी थी। समाचार लिखे जाने तक आग पर काबू नहीं पाया गया है। साथ ही आसपास में रहने वाले बस्ती को खाली कराया जा रहा है।
पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल के bhitoni रेलवे स्टेशन में खड़ी पेट्रोल टैंक के एक वैगन में आज शुक्रवार की रात में भीषण आग लग गई है। इस घटना से हड़कंप मच गया है। जबलपुर में रेलवे ने खतरे का 3 सिरों बजाया है, जिसके बाद मौके पर दुर्घटना गाडी रवाना की जा रही थी। बताया जाता है कि पेट्रोल से भरे कई टैंक को आग से बचाने का प्रयास किया जा रहा है। इस घटन के बाद रेल संचालन रोक दिया गया है।