गेंहू फर्जी एंट्री मामले में तीन पर FIR, बरेला थाने में दर्ज हुआ मामला, आरोपियों की तलाश में छापेमारी

जबलपुर, यश भारत । बरेला के शिवांशी वेयरहाउस में संकुल स्तरीय महिला संगठन द्वारा की गई 2051 क्विंटल फर्जी एंट्री के मामले में बरेला थाने में विभिन्न धरना के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है । जिसमें संकुल स्तरीय संगठन की प्रबंधक शिववती आर्मो, कंप्यूटर ऑपरेटर देवी साहू और सर्वेयर आकाश सिंह का नाम शामिल है। जानकारी के मुताबिक यहां पर फर्जी एंट्री करके एक्स्ट्रा माल की फीडिंग की गई थी । जिसको लेकर यश भारत द्वारा समाचार प्रकाशित किया गया था । जिसके बाद जांच की गई। इस पूरे मामले में एक दलाल की भूमिका भी संदिग्ध है, जिसके द्वारा यह पूरा काम किया गया है। लेकिन कागजों में उसका नाम न होने के चलते उसे पर कोई भी कार्यवाही नहीं हुई है। इसी तरह मझौली में अन्नपूर्णा आदित्य वेयर हाउस में 1630 क्विंटल की घाटी के मामले में भी प्रशासन ने FIR की पूरी तैयारी कर ली है, लेकिन सिहोरा थाना में तकनीकी कारणों के चलते आज मामला दर्ज नहीं हो पाया है। इसमें भी सिहोरा विपणन से जुड़े लोगों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है।
सुबह ही दे दी थी जानकारी
यश भारत द्वारा इस पूरे मामले की जानकारी अपने शुक्रवार के अंक में दे दी गई थी। जिसमें बताया गया था कि दलालों द्वारा जो कारगुजारी की गई है उस मामले में महिलाओं के ऊपर मामला दर्ज किया जाएगा और अब उस खबर पर मुहर भी लग गई है।