समुद्र के अंदर महिला पर्यटक से छेड़छाड़
नई दिल्ली,एजेंसी। महिला होना कई चैलेंजेस से भरा हुआ है. एक महिला को कई लोग दबाने की, उसका फायदा उठाने की कोशिश करते नजर आ जाते हैं. ज्यादातर महिलाएं इन घटनाओं के बाद भी मौन रह जाती हैं. जबकि कुछ महिलाएं हिम्मत करके अपनी आवाज उठाती हैं. हालांकि, ऐसे मामले काफी कम होते हैं. वैसे तो भारत में पर्यटक को भगवान का दर्जा दिया जाता है. ना सिर्फ हमारे देश में, बल्कि कई अन्य देश तो इन पर्यटकों की वजह से ही चलते हैं. ऐसे में उन्हें वहां काफी इज्जत दी जाती है. लेकिन कुछ ऐसे मामले सामने आते हैं, जो देश को शर्मिंदा कर देते हैं। मलेशिया में हर साल कई टूरिस्ट्स पहुँचते हैं. उनकी इकॉनमी काफी हद तक टूरिज्म पर निर्भर करती है. ऐसे में जाहिर है कि वहां टूरिस्ट्स को काफी सम्मान दिया जाता होगा. लेकिन असलियत ऐसी नहीं है. हाल ही में मलेशिया के सबाह में स्कूबा डाइविंग कर रही एक चीनी पर्यटक के साथ ट्रेनर ने बदतमीजी की. शख्स ने पानी के अंदर ही महिला के गालों पर चुम्मा ले लिया. इसके बाद महिला के गुस्से का ठिकाना नहीं रहा। महिला के मुताबिक, घटना 5 मई की है. वो समुद्र में स्कूबा डाइविंग करने गई थी. जब भी कोई स्कूबा डाइविंग करने जाता है, तो उसकी सेफ्टी के लिए एक एक्सपर्ट को साथ भेजा जाता है. महिला के साथ भी एक इंस्ट्रक्टर गया था. तस्वीर खींचने के अलावा ये इंस्ट्रक्टर्स इस बात का ध्यान रखते हैं कि कहीं कोई अनहोनी ना हो जाए. लेकिन इस महिला का इंस्ट्रक्टर आशिक मिजाज निकला. उसने अंदर ही महिला को किस करना शुरू कर दिया.।