जबलपुर में घोड़े वाले तीन रथ में नामांकन भरने पहुंची निर्दलीय महिला प्रत्याशीः पति ने कहा जंगल में चले जाए बड़ी पार्टी के नेता

जबलपुर,यशभारत। एक तरफ प्रदेश के मुख्यमंत्री सहित कैबिनेट मंत्रियों के साथ प्रत्याशी का नामांकन भरा जा रहा था तो वहीं दूसरी तरफ राज्यसभा सांसद विवेक कृष्ण तन्खा कांग्रेस प्रत्याशी के साथ थे। इसी बीच कलेक्ट्रेट के बाहर एक अनोखा नजारा देखने को मिला जहां एक बुजुर्ग पति अपनी पत्नि के साथ रथ में नामांकन फॉर्म दाखिल करने कलेक्ट्रेट पहुंचा। बुजुुर्ग को घोड़े, रथ पर बैठे देख सभी का ध्यान दोनों की ओर आकर्षित हो गया। जिसने भी ये नजारा देखा उनके बीच चर्चा थी कि ये अच्छे प्रत्याशी हैं न कोई भीड़, न मंत्री सिर्फ पत्नि का साथ।
जानकारी के अनुसार एक बुजुर्ग अपनी पत्नि को लोकसभा चुनाव लड़वा रहा है जिसको लेकर वह अपनी पत्नि श्रीमति शशि को रथ पर लेकर कलेक्ट्रेट गेट तक पहुंचा। इसके बाद श्रीमति शशि ने अपना नामांकन पत्र कलेक्ट्रेट में दाखिल कराया।
जंगल में चले जाए बड़ी पार्टी के नेता
निर्दलीय महिला प्रत्याशी जिस अंदाज में नामांकन भरने पहंुची तो चर्चा का विषय बन गई परंतु उससे ज्यादा चर्चा का कारण उनके पति थे जो अनाप-शनाप बयानबाजी कर रहे थे। पति का कहना था कि उनकी पत्नी चुनाव लड़ रही है इसलिए बड़ी पार्टियों के नेता जंगल चले जाए।
20 हजार डाॅलर दूंगा
नेताओं को बुरा-भला कहने वाले निर्दलीय उम्मीदवार के पति यही नहीं रूके वो आचार संहिता के नियमों को दरकिनार सबके सामने ऐलान कर बैठे कि चुनाव जीता तो सभी को 20 हजार डाॅलर दूंगा। जब वृद्व ने इस तरह का ऐलान किया तो मौके पर मौजूद कुछ लोग यह तक कहने लगे कि दादा का दिमाग ठीक नहीं है और भारतीय मुद्रा देने की वजाय डाॅलर देने की बात कर रहे हैं।