16 वर्षीय नाबालिग बेटी से पिता ने किया दुष्कर्म : 12 किलोमीटर पैदल चलकर थाने पहुंची पीड़िता, आरोपी गिरफ्तार
अनूपपुर कोतमा |थाना कोतवाली अनूपपुर क्षेत्र अंतर्गत निवासी सोलह वर्षीय नाबालिग बालिका सोमवार की शाम अपनी दस वर्षीय छोटी बहन के साथ अपने गांव से बारह किलोमीटर पैदल चलकर पुलिस थाना कोतवाली पहुंची जहां बालिका ने विगत एक माह से अपने ही पिता के द्वारा एक से अधिक बार दुष्कर्म किये जाने की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लियाl
टी. आई. कोतवाली अरविन्द जैन के द्वारा जघन्य अपराध की सूचना तत्काल वरिष्ठ अधिकारियो को दिये जाने पर पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री जितेन्द्र सिहं पंवार (भा.पु.से.) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री इसरार मन्सूरी, एस.डी.ओ.पी. अनूपपुर श्री सुमित केरकेट्टा ने थाना कोतवाली पहुंचकर महिला पुलिस अधिकारी उपनिरीक्षक अनुराधा परस्ते की उपस्थिति में बच्ची को सहारा दिया जाकर बारीकी से जानकारी प्राप्त कर दुष्कर्मी पिता के विरूद्ध अपराध क्रमांक 371/24 धारा 64(1),64(2)F,64(2) M बी.एन.एस. 3,4,51,5N, 6 पाक्सो एक्ट पंजीबद्ध कराया ।
रात्री में ही एस.डी.ओ.पी. अनूपपुर सुमित केरकेट्टा एवं टी. आई. कोतवाली अनूपपुर अरविन्द जैन के साथ महिला थाना उपरीक्षक अनुराधा परस्ते, उपनिरीक्षक प्रवीण साहू, प्र.आर. 150 राजेश कंवर, प्र.आर. 172 रीतेश सिहं की पुलिस टीम ने घटनास्थल पहुंचकर महत्वपूर्ण साक्ष्यो को सुरक्षित किया जाकर एकत्र किया एवं घर से फरार हो चुके आरोपी पिता को गांव के समीप जंगल से गिरफ्तार कर लिया है। नाबालिग बालिका ने महिला पुलिस अधिकारी को दी जानकारी में बताया कि बचपन में ही मां की मृत्यु हो जाने के बाद विगत एक माह से पिता घर में बच्ची को अकेला पाकर दुष्कर्म कर रहा था जो पीड़िता का साथ उसकी दस साल की छोटी बहन ने दिया और सोमवार की दोपहर में दोनो किसी तरह से पिता के चंगुल से बचकर गांव से पुलिस थाना कोतवाली आकर अपने साथ हुई घटना की जानकारी दी जिस पर पुलिस द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुए दुष्कर्मी पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है।