
जबलपुर, यशभारत। बीजेपी लोकसभा चुनाव के लिए पहली सूची के नामों का ऐलान कर रही हैं। इसमें मध्यप्रदेश की 24 लोकसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं। छिंदवाड़ा, इंदौर, उज्जैन, बालाघाट समेत 5 सीटों पर अभी प्रत्याशी घोषित नहीं किए गए हैं।
मध्यप्रदेश की इन सीटों पर ये प्रत्याशी
मुरैना – शिवमंगल सिंह तोमर
भिंड – संध्या राय
ग्वालियर – भारत सिंह कुशवाह
गुना – ज्योतिरादित्य सिंधिया
सागर – डॉ. लता वानखेड़े
टीकमगढ़ – डॉ. वीरेंद्र खटीक
दमोह – राहुल लोधी
खजुराहो – वीडी शर्मा
सतना से गणेश सिंह
रीवा – जनार्दन मिश्रा
सीधी – डॉ. राजेश मिश्रा
शहडोल – हिमाद्री सिंह
जबलपुर – आशीष दुबे
मंडला – फग्गन सिंह कुलस्ते
होशंगाबाद – दर्शन सिंह चौधरी
विदिशा – शिवराज सिंह चौहान
भोपाल – आलोक शर्मा
राजगढ़ – रोड़मल नागर
देवास – महेंद्र सिंह सोलंकी
मंदसौर – सुधीर गुप्ता
रतलाम – अनीता नागर सिंह चौहान
खरगोन – गजेंद्र पटेल
खंडवा – ज्ञानेश्वर पाटिल
बैतूल – दुर्गादास उईके
गुरुवार को देर रात तक नामों पर हुआ था मंथन
इससे पहले दिल्ली में गुरुवार (29 फरवरी) को भाजपा मुख्यालय में केंद्रीय चुनाव कमेटी की बैठक हुई थी। शाम को शुरू हुई ये बैठक देर रात करीब सवा 3 बजे तक चली थी। इस बैठक में प्रधानमंत्री मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के अलावा BJP शासित राज्यों के CM भी मौजूद रहे। बैठक में बारी बारी से राज्यों के लोकसभा प्रत्याशियों को लेकर चर्चा की गई थी।
गुरुवार को इस बैठक में रात करीब 2 बजे मध्यप्रदेश को लेकर नामों पर मंथन हुआ। इस बैठक में सीएम डॉ. मोहन यादव, प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा, कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल और पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान मौजूद थे।