आबकारी अमले ने जब्त की अवैध शराब – रेस्टोंरेट, होटल व ढाबों पर चलाया सर्चिंग अभियान

आबकारी अमले ने जब्त की अवैध शराब
– रेस्टोंरेट, होटल व ढाबों पर चलाया सर्चिंग अभियान
भोपाल यशभारत। अवैध शराब की खरीद फरोख्त को लेकर आबकारी अमले द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह के निर्देश पर आबकारी आयुक्त भोपाल वीरेंद्र धाकड़ द्वारा कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। नियंत्रण कक्ष प्रभारी आरजी भदौरिया के नेतृत्व मे देर रात चूना भट्टी, सतधारा, शांति नगर, कोकता बायपास, रायसेन रोड एवं बरखेड़ा बोंदर के रेस्टोरेंट्स, होटल, ढाबों पर आबकारी की टीम ने दबिश दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार आबकारी अमला ने योजनाबद्ध तरीक से कार्रवाई की। चूनाभट्टी क्षेत्र में दबिश दी गई। संध्या समय सतधारा में रजनी सिसोदिया के घर से चालू भट्टी सहित 02 लीटर कच्ची हाथ भट्टी शराब व 70 किलो महुआ लहान जब्त किया गया। इसी तरह अर्जुन नगर में ममता बंजारा के घर से 03 लीटर कच्ची हाथ भट्टी शराब और 80 किलो महुआ लहान जप्त कर प्रकरण दर्ज़ किया गया। रेस्टोरेंट, होटल/ ढाबों पर तलाशी ली गई एवं अवैध स्थल पर मदिरापान करने वालों पर एवं इन होटल ढाबों के संचालकों/मालिकों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद किए। कार्रवाई में कुल-07 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए। आबकारी आयुक्त का कहना है कि इस तरह की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। उन्होंने आबकारी अमले को लगातार सर्चिंग करने के निर्देश दिए हैं।