जबलपुर
प्रतिबंध के बाद भी मशीन लगाकर चलाई जा रहीं नाव, गौरीघाट स्थित नर्मदा नदी को नाविक कर रहे दूषित ..Even after the ban, boats are being run using machines
नर्मदा भक्तों ने उठाई आवाज
जिला प्रशासन से की मांग.. ऐसे नाविकों पर की जाए सख्त कार्रवाई
जबलपुर,यशभारत। गौरीघाट में एक ओर से दूसरी ओर दोपहिया वाहनों व सवारियों को ले जाने वाले नाविकों के खिलाफ अब नर्मदा भक्तों का आक्रोश भड़कने लगा है। भक्तों का कहना है कि नाविक दो नावों को जोड़कर उसे नर्मदा नदी में मोटर वोट मशीन के जरिए चला रहे हैं जिससे नर्मदा नदी दूषित हो रहीं हैं। जबकि प्रशासन द्वारा इस पर पूर्णत: प्रतिबंध लगाया गया है। नर्मदा भक्तों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि जो नाविक मोटर वोट नाव में लगाकर चला रहे हैं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
इस संंबंध में नर्मदा भक्तों ने यशभारत को बताया कि गौरीघाट के एक छोर से गुरूद्वारे वाले दूसरे छोर तक प्रतिदिन लोगों को मशीन वाली नाव में बैठाकर आना-जाना किया जाता है जिससे प्रदूषण हो रहा है और मोटर वोट की मशीन की गंदगी नर्मदा नदी में मिल रही है। जो कि काफी चिंतनीय भी है।