एक साल बाद भी भाजपा नेता की हत्या के आरोपी को पकडऩे में नाकाम रही पुलिस, मुखबिर तंत्र भी फेल

एक साल बाद भी भाजपा नेता की हत्या के आरोपी को पकडऩे में नाकाम रही पुलिस, मुखबिर तंत्र भी फेल
-आरोपियों की धरपकड़ के लिए गठित की गई थी एसआईटी, छह आरोपी पहले ही हो चुके हैं गिरफ्तार
भोपाल, यशभारत। राजधानी की सेंट्रल जेल के पास पिछले साल धारदार हथियार से हमला कर भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के मंडल उपाध्यक्ष सुरेन्द्र कुशवाहा की हत्या के मामले में कुख्यात बदमाश तंजील शूटर अब भी पुलिस गिरफ्त से दूर चल रहा है। आरोपी को पकडऩे में पुलिस की एसआईटी और मुखबिर तंत्र नाकाम साबित हुआ है। वारदात के एक साल बाद भी पुलिस की अलग-अलग टीमें इनामी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है।
जानकारी के मुताबिक पंचशील नगर निवासी सुरेन्द्र कुशवाहा भारतीय जनता युवा मोर्चा का मंडल उपाध्यक्ष था। 17 मई 2024 की शाम करीब साढ़े पांच बजे वह टीटी नगर निवासी अपने दोस्त विकास वर्मा, ईशू खरे के साथ ईशू के भाई सतीश खरे को पैरोल खत्म होने पर भोपाल सेंट्रल जेल छोडऩे गया था। जहां पर आरोपी संदेश नरवारे, आकाश, छोटा फैजल, दीपांशु सेन, आकाश उर्फ भूरा उर्फ हड्डी, तंजील शूटर व अन्य लोगों ने हथियारों से लैस होकर तीनों दोस्तों पर हमला कर दिया था। जिसमें सुरेंद्र और ईशु गंभीर रूप से घायल हो गए थे। हमले में घायल सुरेन्द्र और ईशू को अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां सुरेंद्र की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। इस मामले में पुलिस ने 302 आईपीसी समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया था।
-:एसआईटी गठित कर इनाम घोषित हुआ:-
युवा मोर्चा के नेता सुरेन्द्र कुशवाहा की हत्या के मामले में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने आरोपियों की गिरफ्तारी और केस की जांच के लिए एक एसआईटी गठित की गई थी। जिसमें टीटी नगर थाना पुलिस के साथ, क्राइम ब्रांच और गांधी नगर थाना पुलिस को शामिल किया गया था। इसके साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी पर संयुक्त रूप से 20 हजार रूपए का इनाम घोषित किया गया था।
-:अब तक नहीं पकड़ाया तंजील शूटर:-
हत्या की वारदात के बाद से आरोपी तंजील शूटर फरार है। पुलिस वारदात के बाद से ही आरोपी की तलाश कर रही है। बीते एक साल के दौरान पुलिस टीम ने आरोपी की तलाश में उनके घर, रिश्तेदारों व परिचितों के घरों पर नजर रखी और समय-समय पर दबिश दी, लेकिन आरोपी तंजील शूटर पुलिस के हाथ नहीं आ पाया। हत्या की वारदात के एक साल बाद भी पुलिस आरोपी तक नहीं पहुंच पाई है। इस मामले में पुलिस अब तक आरोपी राघवेंद्र सेन उर्फ छोटू, फैजल खान, दीपांशु उर्फ तन्नू, राज, अनिल सोमकुंवर, अजय, आकाश बुड़ोनिया और आकाश उर्फ भूरा उर्फ हड्डी समेत अन्य को गिरफ्तार कर चुकी है।
-:फरार इनामी के घर चल चुका है बुलडोजर:-
हत्या की घटना से गुस्साएं परिजन और परिचितों ने 18 मई को लिंक रोड-2 पर घंटों चक्काजाम कर सुरेंद्र का शव रखकर प्रदर्शन किया था। इसके बाद हत्या के मामले में फरार चल रहे इनामी बदमाश तंजील शूटर के घर पर प्रशासन ने बुलडोलर चला कर जमीदोज कर दिया था।







