जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
गणेश प्रतिमा विसर्जन के चल समारोह में ट्रैक्टर में फैला करंट, दो की मौत
छिंदवाड़ा में गणेश प्रतिमा विसर्जन के चल समारोह के दौरान ट्रैक्टर मे करंट फैल गया। हादसे में दो लोगों की झुलसने से मौत हो गई। वहीं, अन्य को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
शनिवार रात तारा कॉलोनी से गणेश प्रतिमा का चल समारोह निकाला जा रहा था। इसी दौरान ट्रैक्टर में झांकी सजी हुई थी। चल समारोह में ट्रैक्टर में लगा लोहे का पाइप का फ्रेम ट्रांसफार्मर के बिजली के तार से टकरा गया। इससे ट्रैक्टर में करंट फैल गया। फ्रेम से सट कर बैठे तीन लोग झुलस गए। तीनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया।