दोनों वार्डों में आज थमेगा चुनाव प्रचार, घर-घर दस्तक देंगे उम्मीदवार
महात्मा गांधी और राजेन्द्र प्रसाद वार्ड में पार्षद पद के लिए 5 जनवरी को होगा मतदान, 9 को आएंगे नतीजे
कटनी, यशभारत। नगर निगम के दो वार्डों में पार्षद पद के लिए होने जा रहे मतदान के लिए आज शाम चुनाव प्रचार थम जाएगा। इसके बाद चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों द्वारा अब घर-घर जाकर दस्तक दी जाएगी और मतदाताओं से सघन जनसंपर्क करते हुए अपने-अपने पक्ष में मतदान की अपील की जाएगी। दोनों ही वार्डों में आगामी 5 जनवरी को मतदान कराया जाएगा। मतदान के बाद 9 जनवरी को मतगणना कराई जाएगी। दो वार्डों में पार्षद पद के उपचुनाव के साथ ही जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा में क्षेत्र क्रमांक 15 में जनपद पंचायत सदस्य तथा जनपद पंचायत बड़वारा, कटनी, रीठी, विजयराघवगढ़ में रिक्त पंच पदों के लिए कराए जा रहे निर्वाचन के चलते यहां भी आज शाम शोर-शराबे वाला चुनाव प्रचार थम जाएगा।
गौरतलब है कि महात्मा गांधी वार्ड में कांग्रेस पार्षद संदीप यादव गुड्डू का चुनाव शून्य घोषित होने और डॉ. राजेन्द्र प्रसाद वार्ड में भाजपा पार्षद मथुरा तिवारी के निधन के उपरांत इन दोनों ही वार्डों में पार्षद का पद रिक्त हो गया था। पहले ऐसी उम्मीद थी कि विधानसभा चुनाव के साथ ही इन दोनों पदों पर चुनाव कराए जाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा कटनी सहित पूरे प्रदेश में नगरीय निकायों और पंचायतों में रिक्त पदों पर निर्वाचन कराया जा रहा है।
22 तक जमा हुए थे नामांकन
जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के मुताबिक पंचायत उप चुनाव के लिए 22 दिसंबर तक नाम निर्देशन पत्र जमा किए गए थे। 23 दिसंबर को नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा उपरांत 26 दिसंबर को अभ्यर्थिता से नाम वापस लेने की अंतिम तारीख तय की गई थी। इसी दिन चुनाव लडऩे वाले अभ्यर्थियों को प्रतीक चिन्हें का आवंटन किया गया था। मतदान के उपरांत सरपंच, जनपद पंचायत सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य की विकासखंड मुख्यालय पर ईव्हीएम से की जाने वाली मतों की गणना 9 जनवरी को सुबह 8 बजे से एवं पंच पद की मतदान केन्द्र पर की गई मतगणना का सारणीकरण तथा निर्वाचन परिणाम की घोषणा 11 जनवरी को प्रात: 10.30 बजे से की जाएगी।
दोनों वार्डों में 7 उम्मीदवार, 5 हजार से ज्यादा मतदाता
दोनों ही वार्डों में 7 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है। जिनकी किस्मत का फैसला 5 हजार से ज्यादा मतदाता करेंगे। दोनों ही वार्डों में मुख्य मुकाबला कांग्रेस एवं भाजपा के बीच है। महात्मा गांधी वार्ड में कांग्रेस उम्मीदवार जानकी राजाराम यादव और भाजपा प्रत्याशी सचिन बहरे आमने सामने हैं। यहां 3200 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसी तरह राजेन्द्र प्रसाद वार्ड में कांग्रेस उम्मीदवार इस्तयाक अहमद और भाजपा प्रत्याशी लव साहू के बीच टक्कर हैं। यहां 1830 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।