मंडला में बस स्टैंड पर अंडे के ठेले बने मयखाने, पुलिस ने ही दे रखी है मौन स्वीकृति

मंडला, यशभारत। मंडला शहर के बीचों बीच स्थित बस स्टैंड के सामने खैरावाली माता का मंदिर मौजूद है। परन्तुश रात होते ही मंदिर के सामने अंडे की दुकानें सज जाती हैं इन दुकानदारों के द्वारा अपने ग्राहकों को अण्डे-,समोसे, भजिया, आमलेट व अन्य प्रकार के खाद्य पदार्थों के साथ साथ धड़ल्ले से अवैध रूप में शराब भी परोसी जा रही है। बस से सफर करने वालों का कहना है कि रायपुर नागपुर आने जाने वाली बसों के यात्रियों को रात्रि 2 बजे से प्रातः 4 बजे तक प्रायः मंदिरा पीते देखा जा सकता है इसके अलावा शहर के नागरिक भी रात होते ही जमकर शराब का सेवन करते पाये जाते हैं।
प्रदेश के मुखिया के द्वारा अंडे की दुकानें अन्यत्र स्थापित करने के निर्देश दिए गए हैं इसके साथ ही क्षेत्रीय नागरिक भी अंडे कि दुकान का विरोध कर रहे हैं। बावजूद इसके शहर के बीचों बीच धडल्ले से ये अंडे के ठेले मयखाने बने हुए हैं और मनमाने ढंग से लोगों को बिठालकर शराब पिलाई जा रही है परन्तु प्रशासन का इस ओर ध्यान नहीं होना एक चिन्ता का विषय है।