जबलपुरदेशभोपालमध्य प्रदेशराज्य

बिहार में भूकंप: पटना, दरभंगा सहित 10 जिलों में डोली धरती, घबराकर घरों से भागे लोग, देखें वीडियो

नेपाल-तिब्बत बार्डर पर मंगलवार (7 जनवरी) को भूकंप आया। 7.1 तीव्रता से आए भूकंप से बिहार की धरती भी डोली। राजधानी पटना, दरभंगा, समस्तीपुर, सुपौल, गोपालगंज सहित 10 जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। पहले हल्के झटके लगे। फिर तेजी से धरती हिली। घर के अंदर कमरे में पंखे और झूमर तक हिले। पेड़-पौधे भी हिलने लगे। सो रहे लोगों की नींद टूटी और घबराकर घरों से बाहर निकले। लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया है।

 

इन जिलों में लगे झटके 
बिहार के पटना, दरभंगा, समस्तीपुर, सुपौल, गोपालगंज, मधुबनी, जहानाबाद, मोतिहारी, किशनगंज और सीतामढ़ी में भूकंप के झटके महसूस किए गए। सुबह 6:32 बजे से झटके लगने शुरू हुए। सो रहे लोगों की नींद टूटी और घबराकर घरों से बाहर भागे। हालांकि भूकंप की वजह से फिलहाल जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। भूकंप से लोगों में थोड़ी देर के लिए भय का माहौल पैदा हो गया। झटकों के रुकने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली।

 

ट्रेनों के पहिए कुछ देर के लिए रुके 
किशनगंज में भूकंप के झटकों के बाद ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ। कंचनकन्या एक्सप्रेस पांजीपाड़ा और राधिकापुर डीएमयू ठाकुरगंज स्टेशन पर रोकी गई। दार्जलिंग मेल पटरियों की जांच के बाद 1 घंटे रुककर किशनगंज से रवाना हुई। शिवहर के शख्स दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि अचानक कुर्सियां और पंखे हिलने लगे। इसके बाद हम शोर मचाते हुए बाहर निकले। थोड़ी ही देर में लोग घरों से बाहर निकल आए।

अचानक हिलने लगा बेड 
बिहार में जब भूकंप आया तो लोग अपने-अपने घरों में रजाई के अंदर थे। बेड पर सोते समय अचानक बेड हिलने लगा। घबराकर लोग जल्दी से उठे, तब पता चला कि भूकंप आया है। लोग खुद को सुरक्षित करने खुले में जाकर खड़े हो गए। इस दौरान कई लोगों ने वीडियो भी रिकॉर्ड किया। पेड़-पौधे हिलने का वीडियो भी सामने आया है।

कुएं के पानी में भी हुई हलचल 
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में कुएं के अंदर पानी में हलचल तेज है। बेतिया के मैनाटांड रोड स्थित कुरान घर अकादमी के बच्चे हॉस्टल से निकलकर बाहर भाग आए। दरभंगा और मधुबनी समेत आसपास के जिलों में 15 सेकेंड तक धरती हिली। घर के अंदर कमरे में पंखे और झूमर तक हिलने लगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon Join Yashbharat App