SPMCHP231-2 Image
मध्य प्रदेश

सिंगरौली में कांपी धरती, 3.5 रिक्टर का भूकंप आया

सिंगरौली, यशभारत। प्रदेश की ऊर्जा राजधानी सिंगरौली में एक बार फिर धरती कांपी है। यहां मंगलवार की दोपहर भूकंप आया। हालांकि भूंकप की तीव्रता कम थी लेकिन घरों के हिलने और बर्तन भड़भड़ाने की आवाज सुनकर लोग चौंक गए। इसके बाद कई इलाकों में लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। भूकंप वेधशाला की ओर से जारी संदेश के मुताबिक दोपहर 4 बजकर 38 मिनट पर 3.5 रिक्टर तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया, जिसका केंद्र सिंगरौली में 5 किलोमीटर की गहराई पर था। फिलहाल भूकंप से किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं आई है।

WhatsApp Icon
Join Youtube Channel

Related Articles

Back to top button
SPMCHP231-2 Image