रेलवे स्टेशन में ब्लैक आउट के दौरान दोनों दिशाओं की गाड़ी प्लेटफार्म पर फ्लैश नहीं होगी

रेलवे स्टेशन में ब्लैक आउट के दौरान दोनों दिशाओं की गाड़ी प्लेटफार्म पर फ्लैश नहीं होगी
पूर्व से स्टेशन में खड़ी गाड़ी ब्लैक आउट तक खड़ी रहेगी
जबलपुर यशभारत। नागरिक सुरक्षा योजनाओं का अभ्यास (मॉक ड्रिल) करने हेतु भारत सरकार ने निर्देश दिये हैं। जिसमें प्रदेश के ग्वालियर, भोपाल, इन्दौर, जबलपुर एवं कटनी में यह अभ्यास आज 7 मई को सांयकाल 4.00 बजे से 8.00 बजे के मध्य किया जाये।
जिलें के नागरिकों की सुरक्षा की दृष्टि से नागरिकों को काल्पनिक संभावित हमले की सूचना सायरन के माध्यम से देंगे जिससे नागरिक एवं अन्य संस्थाएं ब्लेक ऑउट का अभ्यास करेंगे । प्रदेश में आज सायं 7.40 बजे का समय निर्धारित किया गया है। इस संबंध में मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हर्षित श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि ब्लैकआउट के समय अनुसार दोनों दिशाओं की गाड़ियां प्लेटफार्म पर नहीं आएंगी उनको पीछे ही रोक दिया जाएगा। वहीं जो गाड़ी ब्लैक आउट के दौरान स्टेशन पर खड़ी रहेगी उसको 12 मिनट तक स्टेशन पर ही रोक दिया जाएगा।
सीपीआरओ ने बताया कि ब्लैकआउट के दौरान रेलवे स्टेशन 70% लाइट बंद एवं 30% लाइट चालू रहेगी। इसके साथ ही स्टेशन में अलॉटमेंट होता रहेगा
चोर उचक्को का रहेगा डर
वही जानकारों ने बताया कि स्टेशन में ब्लैकआउट के दौरान प्लेटफार्म में यात्रियों की भीड़-भाड़ होने के कारण यहां की लाइट बंद होने पर यात्रियों के सामान एवं सुरक्षा की दृष्टि से लाइट जलती रहेगी। उल्लेखनीय है कि रेलवे स्टेशन में ब्लैकआउट हो जाने से स्टेशन अंधेरे में डूब जाएगा जिससे यात्रियों और रेलवे कर्मचारियों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। स्टेशन में ब्लैक आउट होने से यात्रियों को प्लेटफॉर्म पर इधर-उधर भटकने और अपनी ट्रेन खोजने में कठिनाई हो सकती है। एवं स्टेशन के कर्मचारी भी अंधेरे में काम करने में असमर्थ होंगे और उन्हें यात्रियों की मदद करने में भी कठिनाई हो सकती है। जानकारी के मुताबिक ब्लैकआउट से स्टेशन में सुरक्षा संबंधी चिंताएं बढ़ सकती हैं क्योंकि अंधेरे में चोर उचक्के इसका फायदा उठा सकते हैं।