ओएचई लाइन टूटने से घंटो थमे रहे ट्रेनों के पहिए , गर्मी में यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा
सुबह 4:20 पर हुआ दोनों दिशाओं की ट्रेनों का संचालन

जबलपुर यश भारत/ बीती रात पश्चिम मध्य रेल के मानिकपुर सतना रेलखंड में ओएचई लाइन( ओवरहेड इलेक्ट्रिक) टूट जाने के कारण दोनों दिशाओं में कई घंटो तक यातायात प्रभावित रहा उक्त घटना की सूचना संबंधित विभाग को मिलते ही वह मौके पर पहुंची घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद लाइन को दुरुस्त कराने के बाद ट्रेनों का संचालन शुरू हुआ/
इस संबंध में रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार देर रात 10:30 बजे के लगभग सतना मानिकपुर के बीच मैं अचानक ओएचई लाइन मैं खराबी आने के कारण वह टूट गई जिसके कारण पटना सुपर महाकौशल एक्सप्रेस संघमित्रा सहित करीब एक दर्जन गाड़ियां प्रभावित रही ओएचई लाइन में आई गड़बड़ी के कारण ट्रेनों में गंतव्य यात्रा कर रहे यात्रियों को भीषण गर्मी में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा इस दौरान आरपीएफ एवं टीआरडी की टीम द्वारा 5 घंटे जद्दोजहद करने के बाद रेल संचालन शुरू किया गया/
जानकारी के अनुसार मानिकपुर वासा पहाड़ रेलवे स्टेशन पर टूटी ओएचई लाइन टूटने के कारण कई ट्रेनों के पहिए थमे रहे/
ओएचई लाइन क्षतिग्रस्त होने से अप और डाउन रेल रूट पर करीब 5 घंटे तक ट्रेनों का संचालन ठप हो गया। इस दौरान ट्रेनें रुकने से सवार और गंतव्य की यात्रा करने वाले यात्रियों को स्टेशन पर इंतजार करने वाले यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।