बरेला के मेहगवां में शराबी का उत्पात: रामधुन गाने वाले ग्रामीणों को लाठी से खदेड़ा, गाली गलौज कर की अभद्रता
जबलपुर, यशभारत। बरेला के मेहगवां सुबह-सुबह एक शराबी युवक ने जमकर उत्पात मचाया। शराबी युवक को रामधुन गाने वाले ग्रामीणों से आपत्ति थी, उसका कहना था कि उसे रामधुन पसंद नहीं है इसलिए गांव में कोई भी रामधुन नहीं गाएगा। शराबी युवक की बात जब किसी ने नहीं मानी तो वह गाली-गलौज कर अभद्रता में उतर आया और ग्रामीणों को लाठियों से खदेड़ दिया। घटना की जानकारी जब बरेला पुलिस को लगी तो वह मौके पर पहुंची और उत्पात मचा रहे युवक को गिरफ्तार कर थाने ले आई।
ग्रामीणों ने बताया कि आज सुबह रामधुन में बृजेश यादव लाठी लेकर आया और गाली-गलौज करने लगा । रामधुन में सम्मिलित कोटवार सोनेलाल झारिया मनमोहन श्रीपाल कोमल श्रीपाल सुरेंद्र दुबे तुरंत पुरान सेन चंद्रिका यादव शशि श्रीपाल हल्ली श्रीपाल छुनमुन यादव उमा यादव गुमता श्रीपाल आदि लोग सम्मिलित थे गांव में महिलाएं भी रामधुन में सम्मिलित थी उनके साथ भी धक्का-मुक्की गाली गलौज अश्लील हरकतें की। बृजेश यादव द्वारा पूरे गांव में कई सालों से आतंक गाली देने जैसे हरकते की जा रही है। रामधुनी मंडली में आज रामधुन बंद कर अपने अपने घर चले गए थोड़ी देर बाद वह बृजेश यादव गाली देते हुए सरपंच आलोक दुबे के घर पहुंच गया और वहां भी गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से भाग गया।
आतंक बढ़ा शराबी का पुलिस नहीं करती कुछ
ग्रामीणों का कहना है कि इसकी शिकायत कई बार थाने में की जा चुकी है किंतु पुलिस ले जाकर इसे छोड़ देती है और यह फिर उसी तर्ज में आकर अपना उपद्रव शुरू कर देता है इसमें यह साबित होता है कि पुलिस का डर उपद्रवी के मन से जहन से निकल चुका है। ग्रामीणों का आरोप है कि बरेला पुलिस हर बार शराबी को पकड़कर ले जाती है और कुछ घंटे बाद छोड़ देती है। जिसके बाद वह दोबारा आतंक मचाता है।