कैंट में कुत्तों को दिया जहर, दो की मौत : युवक ने कहा- सभी को काटते थे, सुला दिया मौत की नींद

2851df73 39a5 4f7a a5d1 0fc0fcb9da01

 

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

– घटना का वीडियो आया सामने, जांच जारी
जबलपुर, यशभारत। कैंट में कुत्तों के काटने पर एक सख्स ने उन्हें जहर दिया जिससे दो कुत्तों की मौत हो गयी। यह वाकया एक युवती ने देखा और उसे अपने मोबाइल पर रिकॉर्ड कर लिया। जिसकी शिकायत थाना कैंट में की गई है। इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है। जिसकी जांच जारी है।

जानकारी अनुसार थाने पहुंची युवती ने बताया कि वह अपने पापा के साथ बाइक में जा रही थी। तभी राकेश काछी कुत्तों को जहर दे रहा था। पूछने पर राकेश ने युवती को बताया कि वह सभी को काट रहे थे। जिसके बाद ही उन्हें जहर दिया गया है। फिलहाल पूरा मामला जांच में है। पुलिस तफ्तीश में जुटी है।

4.7/5 - (4872 votes)