डाॅक्टर का वीडियो वायरल…. प्रमाण पत्र की बात पर युवक को कई थप्पड़ जड़े…
अलीगढ़ के टप्पल थाना क्षेत्र के समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सीएचसी प्रभारी ने वीडियो बना रहे एक युवक को थप्पड़ जड़ दिया। युवक ग्रामीणों के साथ सीएचसी प्रभारी के पास अपनी शिकायत लेकर आया था और ग्रामीण उन्हें अपनी परेशानी बता रहे थे।
इस दौरान युवक अपने मोबाइल से सारी बातों का वीडियो बना रहा था। इसी दौरान सीएचसी प्रभारी ने उसे देख लिया और भड़क उठे। उन्होंने उठकर युवक को थप्पड़ जड़ दिया और हाथापाई करने लगे। जिसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वहीं वीडियो वायरल होने के बाद विभाग ने मामले की जांच भी शुरू कर दी है।
प्रमाणपत्र बनाने के नाम पर ले रहे थे रुपए
टप्पल क्षेत्र की सीएचसी में शुक्रवार को गांव के लोग अपने बच्चों का मेडिकल प्रमाणपत्र बनवाने के लिए गए थे। आरोप है कि इस दौरान उनसे प्रमाणपत्र बनवाने के नाम पर 300 रुपए लिए जा रहे थे। जिसके बाद ग्रामीण सीएचसी प्रभारी डॉ ब्रजेश कुमार के पास पहुंच गए। ग्रामीण उन्हें अपनी सारी बातें बता रहे थे और कार्रवाई की मांग कर रहे। इसी दौरान एक युवक अपने मोबाइल से वीडियो बना रहा था। जिसे देखकर डॉ ब्रजेश कुमार भड़क उठे और अपनी सीट से अचानक उठकर युवक को थप्पड़ जड़ दिया। जिसके बाद यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है।