पनागर में बागेश्वर सरकार का दिव्य दरबार – अमेरिका से आए युवक की लगी अर्जी
पर्चे में समाधान लिखकर भक्तजनों को बताया निराकरण

जबलपुर। पनागर में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा में बागेश्वर पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के द्वारा बागेश्वर सरकार का सोमवार को दिव्य दरबार लगाया गया। जिसमेें लाखों भक्तजनों की उपस्थिति रही। चारों तरफ इतनी भीड़ थी जिससे स्पष्ट था कि सोमवार को पनागर में श्रृद्धा का सैलाब उमड़ पड़ा। पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के द्वारा पंडाल को 3 भागों में विभाजित किया गया था। एक नंबर पंडाल, दो नंबर और तीन नंबर पंड़ाल। जैसे ही बागेश्वर धाम के सन्यासी बाबा अपनी गद्दी पर आए तो चारों तरफ जय श्री राम और जय बागेश्वर सरकार, सीता राम के नारे गंूजने लगे। हजारों की भीड़ में मौजूद भक्तजनों को इंतजार था तो बस इसका कि पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री उन्हें मंच पर अर्जी लगने के बाद बुला लें। सभी मन ही मन बालाजी भगवान से दुआ कर रहे थे कि भगवान आज हमारी अर्जी सुनकर हमारी समस्या का समाधान शास्त्री महाराज के द्वारा हो जाए। लेकिन जिनकी किस्मत रही उन्हीं का नाम बागेश्वर धाम के पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने मंच से पुकारा और उनका पर्चा लिखकर उनकी समस्या का समाधान बताया।

कुछ इस तरह चला अर्जियों का दौर…
पहली अर्जी पीयूष नाम के बच्चे की लगी जिस पर महाराज ने कहा, पीले रंग के वस्त्र पहने वाला बालक यहां आओ। इसके बाद बच्चा अपने पिता मानसिंह के साथ मंच पर महाराज धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के पास पहुंचा। फिर महाराज ने मानसिंह को बताया कि पितृदोष के कारण बीमारी है , वर्ष 2026 मार्च में सही समय आ जाएगा। तुम्हारे घर में मारण विद्या की गई थी, फिर से प्रसाद के माध्यम से कुछ दिया जाएगा सावधान रहना। इसके साथ ही पेट, सीने के दर्द से निवारण संंबंधी समाधान महाराज ने मानसिंह को बताए।

दूसरी अर्जी देवरी निवासी राजकुमारी नामक महिला की लगी जिसे महाराज ने कहा कि तुम्हारी बेटी को सिविल सेवा की परीक्षा में जल्द ही सफलता मिलेगी। तीसरी अर्जी सुहागी जबलपुर निवासी अरविंद की लगी जिसे महाराज ने बताया कि तुम्हारे पास आय का जरिया नहीं है, सीने, पेट में दर्द बना रहता है, पत्नी नौकरी की तलाश कर रही है,तुम्हें इंफेक्शन डॉक्टर ने बताया है, इन सभी समस्याओं से बालाजी सरकार तुम्हें जल्द मुक्त करेंगे। कुछ ऐसा महाराज ने अरविंद से कहा। इसके बाद पं. धीरेंद्र महाराज ने लाखों की भीड़ में से कैंसर रोगी एक महिला और एक युवती को मंच पर बुलाया और उनकी समस्या का समाधान बताया।

अमेरिका से आई युवक की लगी अर्जी
दिव्य दरबार में अमेरिका के कैलीफोर्निया से आए युवक की अर्जी भी स्वीकार हुई और फिर महाराज ने युवक को मंच पर बुलाया। इस दौरान महाराज ने अमेरिका से आए व्यक्ति से कहा कि 2017 से सरकारी तंत्र तुम्हें परेशान कर रहा है, बागेश्वर सरकार जल्द तुम्हारी समस्या दूर करेंगे। इसके साथ ही महाराज ने उससे कहा कि तुम स्त्री चरित्र में उलझे हो सुधर जाओ।

लाखों की भीड़ में खड़े युवक ने ही खुद चुने दो युवक
हमेशा की तरह इस बार भी पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने लाखों की भीड़ में से एक युवक से कहा कि तुम किसी भी दो युवकों को उठाकर मेरे पास मंच पर लाओ और मैं उन्हीें के नाम का पर्चा खोलकर बागेश्वर सरकार की कृपा से उनकी समस्या का समाधान करूंगा। दो युवक मंच पर आए और फिर महाराज ने दोनों के बारे में उनकी सच्चाई उस पर्चे में नाम सहित लिखकर समस्या का समाधान बताया।

लाखों भक्तजनों ने भोजनशाला से किया प्रसाद ग्रहण
सोमवार को दिव्य दरबार के दिन भोजनशाला में नया रिकॉर्ड बन गया जब करीब एक लाख भक्तजनों ने वहां पहुंचकर भगवान बजरंगबली के प्रसाद को ग्रहण किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में भक्तजनों की उपस्थिति रही। इस संबंध में भोजनशाला प्रबंधक पवन तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि पनागर में बागेश्वर सरकार के दिव्यदरबार वाले दिन भक्तजनों की बहुत ज्यादा भीड़ रही। जिन्होनें भोजनशाला में प्रसाद ग्रहण् किया।







