जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य

पनागर में बागेश्वर सरकार का दिव्य दरबार – अमेरिका से आए युवक की लगी अर्जी

पर्चे में समाधान लिखकर भक्तजनों को बताया निराकरण

जबलपुर। पनागर में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा में बागेश्वर पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के द्वारा बागेश्वर सरकार का सोमवार को दिव्य दरबार लगाया गया। जिसमेें लाखों भक्तजनों की उपस्थिति रही। चारों तरफ इतनी भीड़ थी जिससे स्पष्ट था कि सोमवार को पनागर में श्रृद्धा का सैलाब उमड़ पड़ा। पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के द्वारा पंडाल को 3 भागों में विभाजित किया गया था। एक नंबर पंडाल, दो नंबर और तीन नंबर पंड़ाल। जैसे ही बागेश्वर धाम के सन्यासी बाबा अपनी गद्दी पर आए तो चारों तरफ जय श्री राम और जय बागेश्वर सरकार, सीता राम के नारे गंूजने लगे। हजारों की भीड़ में मौजूद भक्तजनों को इंतजार था तो बस इसका कि पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री उन्हें मंच पर अर्जी लगने के बाद बुला लें। सभी मन ही मन बालाजी भगवान से दुआ कर रहे थे कि भगवान आज हमारी अर्जी सुनकर हमारी समस्या का समाधान शास्त्री महाराज के द्वारा हो जाए। लेकिन जिनकी किस्मत रही उन्हीं का नाम बागेश्वर धाम के पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने मंच से पुकारा और उनका पर्चा लिखकर उनकी समस्या का समाधान बताया।

c81b891e 6b8a 4dde 900b 8cc8669e7b42

कुछ इस तरह चला अर्जियों का दौर…
पहली अर्जी पीयूष नाम के बच्चे की लगी जिस पर महाराज ने कहा, पीले रंग के वस्त्र पहने वाला बालक यहां आओ। इसके बाद बच्चा अपने पिता मानसिंह के साथ मंच पर महाराज धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के पास पहुंचा। फिर महाराज ने मानसिंह को बताया कि पितृदोष के कारण बीमारी है , वर्ष 2026 मार्च में सही समय आ जाएगा। तुम्हारे घर में मारण विद्या की गई थी, फिर से प्रसाद के माध्यम से कुछ दिया जाएगा सावधान रहना। इसके साथ ही पेट, सीने के दर्द से निवारण संंबंधी समाधान महाराज ने मानसिंह को बताए।

d5501465 66d0 46e2 8dea 8686499b8908

दूसरी अर्जी देवरी निवासी राजकुमारी नामक महिला की लगी जिसे महाराज ने कहा कि तुम्हारी बेटी को सिविल सेवा की परीक्षा में जल्द ही सफलता मिलेगी। तीसरी अर्जी सुहागी जबलपुर निवासी अरविंद की लगी जिसे महाराज ने बताया कि तुम्हारे पास आय का जरिया नहीं है, सीने, पेट में दर्द बना रहता है, पत्नी नौकरी की तलाश कर रही है,तुम्हें इंफेक्शन डॉक्टर ने बताया है, इन सभी समस्याओं से बालाजी सरकार तुम्हें जल्द मुक्त करेंगे। कुछ ऐसा महाराज ने अरविंद से कहा। इसके बाद पं. धीरेंद्र महाराज ने लाखों की भीड़ में से कैंसर रोगी एक महिला और एक युवती को मंच पर बुलाया और उनकी समस्या का समाधान बताया।

0396b0e0 e7ab 4e5d b641 929531d8923b

अमेरिका से आई युवक की लगी अर्जी
दिव्य दरबार में अमेरिका के कैलीफोर्निया से आए युवक की अर्जी भी स्वीकार हुई और फिर महाराज ने युवक  को मंच पर बुलाया। इस दौरान महाराज ने अमेरिका से आए व्यक्ति से कहा कि 2017 से सरकारी तंत्र तुम्हें परेशान कर रहा है, बागेश्वर सरकार जल्द तुम्हारी समस्या दूर करेंगे। इसके साथ ही महाराज ने उससे कहा कि तुम स्त्री चरित्र में उलझे हो सुधर जाओ।

373e0c5d 949b 4df1 a798 746f15a32b39

लाखों की भीड़ में खड़े युवक ने ही खुद चुने दो युवक
हमेशा की तरह इस बार भी पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने लाखों की भीड़ में से एक युवक से कहा कि तुम किसी भी दो युवकों को उठाकर मेरे पास मंच पर लाओ और मैं उन्हीें के नाम का पर्चा खोलकर बागेश्वर सरकार की कृपा से उनकी समस्या का समाधान करूंगा। दो युवक मंच पर आए और फिर महाराज ने दोनों के बारे में उनकी सच्चाई उस पर्चे में नाम सहित लिखकर समस्या का समाधान बताया।

a8fd3d35 93ff 481d 940b be7c78a23830

लाखों भक्तजनों ने भोजनशाला से किया प्रसाद ग्रहण
सोमवार को दिव्य दरबार के दिन भोजनशाला में नया रिकॉर्ड बन गया जब करीब एक लाख भक्तजनों ने वहां पहुंचकर भगवान बजरंगबली के प्रसाद को ग्रहण किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में भक्तजनों की उपस्थिति रही। इस संबंध में भोजनशाला प्रबंधक पवन तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि पनागर में बागेश्वर सरकार के दिव्यदरबार वाले दिन भक्तजनों की बहुत ज्यादा भीड़ रही। जिन्होनें भोजनशाला में प्रसाद ग्रहण् किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button