बुरहानपुर जिले में खकनार जनपद पंचायत अध्यक्ष पूजा दादू ने शनिवार रात सुसाइड कर लिया। वे पूर्व विधायक राजेंद्र दादू की बेटी और मध्यप्रदेश विपणन बोर्ड की उपाध्यक्ष व राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त मंजू दादू की बहन थीं। आत्महत्या के कारण का फिलहाल पता नहीं चल पाया है।
24 साल की पूजा दादू ने रात करीब 11 बजे फांसी लगाई। वे उस वक्त घर में अकेली थीं। रात करीब 1 बजे परिजन उन्हें बुरहानपुर के एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पूजा ने सुसाइड से पहले फेसबुक पर पोस्ट किया, ‘मृत्यु अंतिम सत्य है, लेकिन असामयिक मृत्यु अतिकष्टदायक होती है।’
फेसबुक पर पोस्ट करने के 11 घंटे बाद दी जान
पूजा ने आत्महत्या करने से पहले फेसबुक पर जो पोस्ट की थी, उसमें नावरा में गणेश विसर्जन के दौरान दो बच्चों की मौत और रहमानपुरा गांव में ग्रामीण प्रेमलाल के निधन का उल्लेख किया था। पूजा ने अपनी पोस्ट में लिखा- ‘मैं भगवान से प्रार्थना करती हूं कि वह इनके परिवार को इस दुख से उबरने में मदद करें।’ इस पोस्ट के करीब 11 घंटे बाद उन्होंने जान दे दी।