जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

जर्जर मंडला रोड, अनुबंध निरस्त कालपी, चिरई डोंगरी मार्ग में चला दूभर

जबलपुर, यशभारत। जबलपुर से मंडला नेशनल हाइवे -30 बनने के बाद से ही सुर्खियों में है। बनने के बाद ही सड़क पर दरारे आ गयी थीं, जिसके बाद उन्हें भरने का सिलसिला 6 माह तक चला, लेकिन उसके बाद रोड में गड्ढे हो गए। जिन्हें वर्षों से भरा जा रहा है, लेकिन भ्रष्टाचार के चलते आज तक सड़क में सुधार नहीं हो सका, लिहाजा कंपनी का ठेका तक निरस्त करना पड़ा। मंडला की कालपी, नारायणगंज रोड की स्थिति यह है कि यहां टू व्हीलर चलाना भी खतरे से खाली नहीं है । जिसके बाद लगता है कि दाल में कुछ काला नहीं, बल्कि पूरी की पूरी दाल ही काली है। …..

23

नेशनल हाईवे 30 मंडला मार्ग में बिना रूके सफर करने का इंतजार राहगीर कर रहे थे, लेकिन इस करोड़ों की सड़क पर वाहनों की रफ्तार धीमी होने के साथ गुणवत्ताविहीन मार्ग के कारण हादसे भी आए दिन हो रहे है। जगह-जगह मार्ग में गड्डे, क्रेक के कारण वाहन अनियंत्रित हो जाते है। जिससे हादसे का अंदेशा बना रहता है।

करीब छह वर्षों से सड़क निर्माण का कार्य जारी है जो अंतिम चरण में है। गुणवत्ताविहीन कार्य को छुपाने के लिए कंपनी द्वारा अनेक बार थिगड़े लगाए गए। जो हफ्ते, दो हफ्ते में दोबारा उखड़ रहे है। बायपास -बरेला के हाल देखकर कोई भी बता सकता है कि सड़क कितनी गुणवत्ता से बनाई गई है। कदम कदम पर सड़क निर्माण में लापरवाही साफ देखी जा सकती है।

••फिर होगा अनुबंध
एमपीआर डीसी अधिकारी आरएस चंदेल ने बताया कि गुणवत्तापूर्ण कार्य हो, इसका ध्यान रखा जा रहा है। कंपनी द्वारा कार्य पूर्ण नहीं करने पर 24 जनवरी 2023 को अनुबंध रिरस्त किया गया है। जिसका फिर अनुबंध होना है।

•मंडला जबलपुर रोड़ घोषणा के बाद भी अधूरी

मंडला जबलपुर मार्ग का ठेका जी डी एल कम्पनी के द्वारा लिया गया था जोकि वर्ष 2016 में बनकर तैयार हो जाना था पंरतु दुर्भाग्य है कि आज तक कार्य अधूरा है मंडला जबलपुर के बीच मंगलगंज, कोडरा , नारायण गंज के पास कुडामैली और कालपी घाट में सडक जर्जर है गौरतलब है कि देश के परिवहन मंत्री ने मंडला प्रवास के दौरान मंडला की सभा में रोड निर्माण में देरी के लिए माफी मांगते हुए ठेका निरस्त किया था । फिलहाल सड़क निर्माण पूर्ण नहीं हो पाया है।

••इन्होंने कहा….

मंडला रोड का कालपी मार्ग वर्षों से जर्जर है स्थिति यह है कि यहां टू व्हीलर चलाना भी अब मुश्किल जान पड़ता है।

रतन सिंह निवास

मंडला रोड की स्थिति वर्षों से जर्जर है रोड की स्थिति को लेकर जन प्रतिनिधि तक माफी मांग चुके हैं लेकिन उसके बाद भी रोड नहीं बन सकी है।

मोहनलाल तेकाम, मंडला

Related Articles

Back to top button