जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

दिग्विजय बोले- कांग्रेस नेताओं के यहां छापे पड़वाने का प्लान:मोदी-शाह के नेतृत्व में MP में जगह-जगह ED और IT के दफ्तर खोले जा रहे

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

 

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने मंगलवार को भोपाल में कहा, ‘अमित शाह और मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार कांग्रेस नेताओं के यहां ED और IT के छापे पड़वाने का प्लान बना रही है।’ पूर्व CM MP की 29 लोकसभा सीट के लिए बनाए ‎गए ऑब्जर्वर की पहली बैठक में शामिल हुए। यह बैठक भोपाल में प्रदेश कांग्रेस‎ कमेटी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ‎ के निवास पर हुई।

दिग्विजय ने कहा, ‘आज पूरे प्रदेश में यह आम राय बन चुकी है और सारे सर्वे भी यही बता रहे हैं कि इस विधानसभा चुनाव में भारी बहुमत से कांग्रेस सरकार बनने वाली है। हमारे पास ऐसी सूचनाएं आ रही हैं कि मध्यप्रदेश में जगह-जगह पर इनकम टैक्स, ED के दफ्तर खोले जा रहे हैं, अधिकारी पदस्थ किए जा रहे हैं। विपक्ष के ऊपर छापे डालने की योजना मध्यप्रदेश में बन रही है।’

आगे कहा, ‘राजस्थान और छत्तीसगढ़ में हमारे मंत्री, अधिकारियों, कर्मचारियों और मुख्यमंत्री से लेकर स्टाफ के लोगों के पीछे ED, IT लगी हुई हैं। घबराई हुई भाजपा और केंद्र की सरकार दबाव डालने के लिए यह सारी व्यवस्थाएं कर रही है। हम लोग डरने वाले नहीं हैं। डरें वे, जिन्होंने अघोषित संपत्ति इकट्‌ठा की हो।’

लोकसभा प्रभारियों के साथ‎ बैठक कांग्रेस ‎संगठन के राष्ट्रीय इंचार्ज जनरल सेक्रेटरी ‎केसी वेणुगोपाल, PCC चीफ कमलनाथ और इंचार्ज ‎जनरल सेक्रेटरी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने की। कमलनाथ ने कहा,’ऑब्जर्वर को उनके दायित्व समझाए गए हैं। सभी एक-एक विधानसभा में काम करेंगे। कांग्रेस के टिकट कब जारी होंगे? इस सवाल पर कहा, ‘जब हमें उचित लगेगा, हम लिस्ट जारी करेंगे।

Related Articles

Back to top button
Notifications Powered By Aplu