ठेकेदार के जरिए डीजीएम ले रहा था 30 हजार की रिश्वत, लोकायुक्त ने रंगे हाथों पकड़ा

जबलपुर यश भारत। लोकायुक्त द्वारा मध्य प्रदेश विद्युत वितरण केंद्र के सोलर सेल के डीजीएम हिमांशु अग्रवाल को ठेकेदार के जरिए रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है ।अधारताल निवासी विष्णु लोधी जो की रोशनी सोलर कंसलटेंसी नागपुर की कंपनी में मैनेजर पद पर कार्यरत है ने बताया कि पिछले कई दिनों से वह सोलर सेल कार्यालय के चक्कर काट रहा था क्योंकि उसे अपना लाइसेंस रिन्यू करवाना था जिसके बाद उसकी मुलाकात सोलर सेल के डीजीएम हिमांशु अग्रवाल से हुई पहले तो डीजीएम द्वारा 40 हजार रूपयों की मांग की गई, जिसकी शिकायत विष्णु लोधी ने लोकायुक्त में की। इसके बाद तीस हजार हिमांशु अग्रवाल को विष्णु द्वारा देने का निर्धारण किया गया है । आज शाम को जैसे ही विष्णु लोधी डीजीएम हिमांशु अग्रवालको तयशुदा राशि देने पहुंचा हिमांशु अग्रवाल द्वारा पहले तो पैसे लेने से आनाकानी की गई ,उसके बाद हिमांशु अग्रवाल ने पास में ही बैठे एक हिमांशु यादव नाम के ठेकेदार का नंबर दिया इसके बाद विष्णु हिमांशु यादव को तीस हजार रुपए दे ही रहा था तभी लोकायुक्त ने हिमांशु यादव को ट्रैक कर लिया और पैसा लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा।प्राप्त जानकारी के अनुसार टीम द्वारा डीजीएम व उसके ठेकेदार के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की जा रही है
ट्रेप दल में उप पुलिस अधीक्षक सुरेखा परमार, इंस्पेक्टर भूपेंद्र कुमार दिवान, इंस्पेक्टर कमल सिंह उईके एवम् लोकायुक्त जबलपुर का दल था।