जबलपुरदेशभोपालमध्य प्रदेशराज्य
25 किलो सोना पहनकर वेंकटेश्वर मंदिर दर्शन करने पहंुचे भक्त… देखें.. वीडियो..
नई दिल्ली एजेंसी। आपने भक्त बहुत देखें होंगे, भगवान को प्रसन्न करने के लिए भक्त अलग-अलग तरह से पूजा-अर्चन करते हैं परंतु कुछ ऐसे भक्त भी है जो अपने पूरे शरीर में सोना लादकर दर्शन करने पहंुचते हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कुछ भक्त 25 किलो सोना पहनकर वेंकटेश्वर मंदिर में दर्शन करने पहंुचे हैं। इतना सोना पहनकर मंदिर पहंुचे भक्तों को देखने के लिए काफी भीड़ एकत्रित हो गई।