जबलपुरमध्य प्रदेश

JABALPUR NEWS:- चाहत आसान सीट की, आदेश कठिन का : भाजपा की बड़े नेताओं को मैदान में उतारने की तैयारी

JABALPUR NEWS:- जबलपुर यश भारत। विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी अपनी पहली सूची जारी करने के बाद अब दूसरी और तीसरी सूची पर तेजी से काम कर रही है । बीजेपी सबसे पहले कठिन सीटों को प्राथमिकता से ले रही है। जिसके चलते उसने पहली सूची में लंबी लीड से हारने वाले क्षेत्र से दावेदारों के नाम घोषित किए थे। पार्टी सूत्रों की माने तो इस बार पार्टी 4 से 5 सांसदों या पूर्व सांसदों को मैदान में उतर सकती है।
IMG 20230905 WA0013
JABALPUR NEWS:- भाजपा द्वारा जो बड़े  चहरो को मैदान में उतारने का निर्णय लिया है । उसमें कुछ बड़े नेता अपनी पसंद की सीट को लेकर जोर लगा रहे हैं। जबकि केंद्रीय चुनाव समिति का स्पष्ट निर्देश है कि बड़े चहरो को पद देने के लिए चुनाव नहीं लड़ाया जा रहा है, बल्कि उन्हें कठिन सीटों पर विजय दिलाने के लिए मैदान में उतारा जा रहा है। जबकि बड़े नाम अपनी पहुंच के अनुसार उन सीटों की तलाश कर रहे हैं जो भाजपा के लिए सुरक्षित मानी जाती हैं। लेकिन पार्टी बड़े नाम को वही से मौका देगी जहां राह आसान नहीं है।
जिसमें जबलपुर से सांसद राकेश सिंह का भी नाम है। जबकि वह पिछले चार बार से रिकॉर्ड जीत दर्ज कर रहे हैं और प्रदेश अध्यक्ष जैसे महत्वपूर्ण पद पर भी रह चुके हैं। ऐसे में महाकौशल में पार्टी को मजबूती देने के लिए उन्हें जबलपुर कि पश्चिम विधानसभा सीट से उतरने को लेकर मंथन चल रहा है। जानकारी के अनुसार पश्चिम से सांसद राकेश सिंह का नाम पैनल में सिंगल रखा गया है। जिसके चलते उनके चुनाव लड़ने की चर्चाएं तेज हो गई है। लेकिन जिन सीटों पर बड़े नेताओं को चुनाव लड़ना है इसका फैसला भोपाल से न होकर दिल्ली से होगा।JABALPUR NEWS:-
JABALPUR NEWS:- इसके अलावा मध्य विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी की ओर से धीरज पटेरिया का नाम बताया जा रहा है। धीरज पटेरिया पिछले चुनाव में निर्दलीय चुनाव लड़े थे । जिससे भाजपा को इस सीट से हार का सामना करना पड़ा था। कुछ माह पहले ही धीरज पटेरिया की पार्टी में वापसी हुई है। इस सीट पर ब्राह्मण और जैन फैक्टर महत्वपूर्ण रहा है। पिछले चार चुनाव से भाजपा यहां से जैन प्रत्याशी को मौका दे रही है। इसके पहले यहां ओंकार प्रसाद तिवारी ब्राह्मण चेहरा रहे हैं। जबलपुर से सटे हुए दमोह में भाजपा के वरिष्ठ नेता जयंत मलैया के बेटे सिद्धार्थ माल्या को लेकर भी स्थिति लगभग तय मानी जा रही है। ऐसे में सटे हुए क्षेत्र से एक जैन चेहरा होने के चलते जबलपुर की उत्तर मध्य विधानसभा सीट से ब्राह्मण का नाम सिंगल पैनल लिस्ट में भेजे जाने की जानकारी मिली है। लेकिन चुनाव में कब किस मोड़ पर जाकर किसका नाम बदल जाए और कौन सा नाम जुड़ जाए वह तो कहा नहीं जा सकता। लेकिन भाजपा इस बार बड़ा दाव लगाने की तैयारी में है जिसके चलते आश्चर्यचकित कर देने वाले फैसला भी सामने आएंगे।JABALPUR NEWS:-

ALSO REED:- JABALPUR NEWS:- भाजपा की दूसरी लिस्ट की तैयारी -पश्चिम से राकेश सिंह तो मध्य से धीरज पटेरिया का सिंगल नाम

ALSO REED:-JABALPUR NEWS:- कृषि उपज मंडी में मन मर्जी का खेल :- आवक शाखा की मैडम छुट्टी पर तो कार्यालय की आवक बंद

Related Articles

Back to top button