डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने कांग्रेस को घेरा, गलत बयानबाजी से ही कांग्रेस ये हालत

जबलपुर, यशभारत। जबलपुर पहुंचे मध्यप्रदेश के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने कांग्रेस पार्टी के नेताओं पर कटाक्ष करते हुए कहा कि गलत बयानबाजी करने पर ही कांग्रेस की बुरी स्थिति है। श्री शुक्ल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेताओं को जब अयोध्या जाना हो जाए पर श्री राम प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सवाल नहीं उठाना चाहिए। इस तरह से सवाल उठाए जाएंगे तो निश्चित तौर पर कांग्रेस और उसके नेताओें कहा जाएगा वह प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा से खुश नहीं है।
दिग्विजय सिंह पर किया कटाक्ष
डिप्टी सीएम ने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जब से वह मुख्यमंत्री के पद से अलग हुए वह गलत बयानबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं। दिग्विजय सिंह अच्छे कार्यों में ही बयानबाजी करते हैं। श्री शुक्ल ने कहा कि दिग्विजय सिंह ने हर अच्छे काम का विरोध करना ही अपना कर्तव्य मान लिया है। परंतु देश की जनता सब जानती है और यही कारण है कि कांग्रेस की पूरे देश में बुरी स्थिति है। अयोध्या में श्री राम प्राण की प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश में धूम है, हर शहर, गली मोहल्ले में रामधुन सुनाई दे रही है। श्री शुक्ल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि ऐसे बहुत से मामले है जिसे पीएम ने पूरा किया चाहे फिर वह कश्मीर से जुड़ा मामला हो या फिर अयोध्या में भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा का।
प्रधानमंत्री को कमजोर नहीं होने देगी जनता
डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने इंडिया गठबंधन के सवाल को लेकर कहा कि यह सब पार्टियां निजी स्वार्थ के लिए आपस में जुडी है। सब पार्टियां प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की तरह है। जो अपने-अपने परिवार के सदस्यों को कुर्सी पर बैठाना चाहती है। लेकिन भारतीय जनता पार्टी देश के लोगों की पार्टी है, जो हमेशा उनके हित के बारे में ही सोचती है। यह गठबंधन प्रधानमंत्री मोदी को कमजोर करने के लिए बनाया गया है। लेकिन देश की जनता ने ठान लिया है किमोदी जी को कमजोर नहीं होने देना है।
शंकराचार्य हम सबके आराध्य
भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के दिन शंकराचार्य के न पहुंचने के सवाल को लेकर डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि शंकराचार्य हम सबके आराध्या हैं। बहुत से लोगों ने यह बात कही है कि जब भगवान के प्राण प्रतिष्ठा का उत्सव मनाया जा रहा है तो सबको जाना चाहिए। उस दिन न सही लेकिन हर कोई बाद में अयोध्या जरूर जाएगा।
भारत जोड़ो न्याय यात्रा का नहीं दिख रहा असर
कांग्रेस पार्टी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि ऐसे यात्रा का कोई असर नहीं दिख रहा है। क्योंकि इस यात्रा का ना ही कोई उद्देश्य है ना ही कोई मकसद। एक तरफ पूरा देश प्राण प्रतिष्ठा का उत्सव मना रहा है। दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी यात्रा निकालकर प्रधानमंत्री मोदी की आलोचना कर रहे हैं।