जबलपुरमध्य प्रदेश
death of woman महानगरी एक्सप्रेस में वृद्धा ने तोड़ा दम, पति के साथ उपचार कराने जा रही थी मुंबई

जबलपुर यश भारत/ पति के साथ उपचार कराने मुंबई जा रही एक 65 वर्षीय वृद्ध महिला ने महानगरी एक्सप्रेस में दम तोड़ दिया उक्त घटना की जानकारी जीआरपी को लगती है मौके पर पहुंची/
इस घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश जिला जौनपुर बे्लाव ग्राम की रहने वाली 65 वर्षीय प्रभादेवी पति छोटेलाल लंबे समय से गंभीर बीमारी से पीड़ित थी जिसका उपचार मुंबई में चल रहा था छोटेलाल पत्नी को महानगरी एक्सप्रेस के s/ 3 कोच नंबर 17. 18 में मुंबई ले जा रहा था ट्रेन सतना से निकलने के बाद महिला का अचानक स्वास्थ्य खराब हुआ और उसने दम तोड़ दिया यात्रियों द्वारा इस घटना की सूचना कंट्रोल को दी गई सूचना के बाद मौके पर पहुंची जीआरपी द्वारा अग्रिम कार्रवाई की गई/