लाडली बहना 450 में सिलिंडर के लिए परेशान , चार दिन से नहीं खुल रहा पोर्टल, सैकड़ों महिलाएं नगर निगम से लेकर पार्षद कार्यालय के लगा रही चक्कर
जबलपुर यश भारत। लाडली बहना योजना की हितग्राही महिलाओं को 450 रुपये में सिलिंडर देने की घोषणा हुई। लाड़ली बहना योजना का लाभ लेने के लिए अपना नाम लाडली बहना पाेर्टल में भी दर्ज करवा रही है लेकिन एचपी गैस कंपनी के उपभोक्ता को यह लाभ नहीं मिल पा रहा है। कई महिलाएं पोर्टल नहीं खुलने की वजह से अपना नाम ही नहीं जुड़वा पा रही है। दीवान आधार सिंह वार्ड में ही सोमवार को दो दर्जन से ज्यादा महिलाएं पार्षद कार्यालय से बैरंग लौट गई।
पार्षद शरद बाबा श्रीवास्तव ने बताया कि मुख्यमंत्री ने लाडली बहनों को 450 रुपये में सिलिंडर देने का वादा किया। इस योजना में पात्र बहने अपना नाम पोर्टल में जुडवा रही है। महिलाओं को अपना गैस कनेक्शन नंबर और समग्र आइडी की जानकारी पोर्टल पर दर्ज करवानी है। पहले सभी गैस कंपनी के पोर्टल खुल रहे थे लेकिन पिछले चार दिन से एचपी गैस कंपनी का पोर्टल ही नहीं खुल रहा है जिस वजह से एचपी गैस कंपनी के उपभोक्ताओं के नाम शामिल नहीं हो पा रहे हैं। नाम पोर्टल पर दर्ज करवाने की अंतिम तिथि पांच अक्टूबर है ऐसे में अंतिम तिथि नजदीक है लेकिन पोर्टल पर नगर निगम कर्मचारी भी एचपी उपभोक्ताओं के नाम नहीं जोड़ पा रहे हैं। दीवार आधार सिंह वार्ड जयप्रकाश नगर निवासी वंदना साहू ने बताया कि उसके पास एचपी का कनेक्शन है लेकिन जब वह पार्षद कार्यालय में नाम जुड़वाने पहुंची तो पोर्टल पर एचपी गैस कंपनी का पोर्टल ही नहीं खुला। जिस वजह से बिना नाम जुड़वाए ही वापस लौटना पड़ा। बाबा श्रीवास्तव ने बताया कि पिछले तीन दिन से कई महिलाएं इसी समस्या से परेशान हो रही है। उन्होंने एचपी गैस कंपनी के पोर्टल को खुलवाने की मांग की है ताकि महिलाओं का गैस सिलिंडर कम कीमत पर मिल सके।