रेलवे लाइन में मिली युवक की लाश. परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप दिन में जुआ को लेकर हुआ था तीन लोगों में विवाद

जबलपुर यशभारत।
बीती रात अधारताल थाना क्षेत्र के अंतर्गत करोंदा नाला रेलवे लाइन में एक 35 वर्षीय युवक की छत विछत लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी का माहौल निर्मित हो गया। उक्त घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रारंभिक कार्रवाई के उपरांत शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना करते हुए घटना की पड़ताल शुरू कर दी है।
बीती रात हुई इस घटना के संबंध में अधारताल पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि पुरानी बस्ती खैरी निवासी 35 वर्षीय भारत कोल पिता लखन कोल की छत विछत लाश ऋषि नगर करौंदा नाला के पास से निकली रेलवे लाइन के डाउन ट्रैक पर मिली है।
दिन में हुआ था विवाद
इस घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि दिन में नई बस्ती खैरी निवासी भारत कोल एवं छोटू कुशवाहा व निक्की ठाकुर के साथ जुआ खेलने को लेकर विवाद हुआ था। रात में यह तीनों लोग एक साथ घूमने के लिए निकले हुए थे। जब भारत कोल काफी समय तक अपने घर नहीं पहुंचा तो परिजनों को इस बात की चिंता हुई और उनके द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। उक्त सूचना के बाद पुलिस द्वारा भारत कोल छोटू कुशवाहा एवं निक्की ठाकुर की तलाश की गई जो घर पर नहीं मिले। इसी दौरान पुलिस को रेलवे लाइन में लाश मिलने की सूचना प्राप्त हुई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना करते हुए घटना की पड़ताल शुरू कर दी गई है।
परिजनों में लगाए हत्या के आरोप
बीती रात हुई इस घटना के संबंध में परिजनों ने हत्या के आरोप लगाए हैं। पुलिस द्वारा पीड़ित पक्ष के इस पूरे घटनाक्रम के संबंध में कथन लिए जा रहे हैं वहीं पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना को जांच में लिया गया है।
साथियों से पुलिस कर रही पूछताछ
उक्त घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि मृतक भारत कोल के साथी खैरी निवासी छोटू कुशवाहा एवं निक्की ठाकुर को थाने लाकर उनसे पूरे घटनाक्रम के संबंध में पूछताछ की जा रही है।