
भोपाल। अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा के लिए तैनात दमोह के जांबाज बीएसएफ जवान अकील खान ने बलिदान दे दिया। शहीद अकील खान की पार्थिव देह आज विशेष विमान से भोपाल लाई गई। यहां केंद्रीय जल शक्ति एवं खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्यमंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने भारत सरकार के प्रतिनिधि के तौर पर पुष्पांजलि अर्पित कर शहीद जवान को सलामी दी। शहीद अकील खान का कल दमोह में सैनिक सम्मान से अंतिम संस्कार किया जाएगा।
जम्मू कश्मीर के अनंतनाग की काजीकुड चौकी में शहीद हुए दमोह के बहादुर बेटे बीएसएफ के जवान अकील खान की पार्थिव देह विशेष विमान से भोपाल लाई गई। यहां केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने भारत सरकार के प्रतिनिधि के तौर पर पुष्पांजलि अर्पित की। विमानतल पर बीएसएफ के जवानों ने सलामी दी, इसके उपरांत शहीद अकील खान की पार्थिव देह को सड़क मार्ग से दमोह के लिए रवाना किया गया जहां उनका कल सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।
प्रहलाद पटेल दमोह से सांसद हैं, उन्होंने कहा कि अकील खान पर दमोह के साथ पूरे प्रदेश और देश को गर्व है। उन्होंने कहा कि अकील खान दमोह का बहादुर बेटा था जम्मू कश्मीर मैं अनंतनाग काफी संवेदनशील क्षेत्र इस क्षेत्र में मुस्तैदी से ड्यूटी करने वाले सभी जांबाज जवानों को मैं दमोह का सांसद होने के नाते सलाम करता हूं। राजा भोज हवाई अड्डे पर शहीद को श्रद्धांजलि व्यक्त करने वालों में बिहार हाउसिंग कारपोरेशन के अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक राहुल सिंह पूर्व पार्षद बलवीर यादव भाजपा वरिष्ठ नेता शैलेंद्र अग्रवाल विकास विरानी हिंदी सलाहकार समिति संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के सदस्य हाकम सिंह गुर्जर , पत्रकार महेन्द्र दुबे सहित दमोह के कई नेता शामिल थे।
पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा का बयान झूठा एवं बेबुनियाद
मध्य प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा का शहीद की शहादत पर राजनीति करने का बयान बिल्कुल बेबुनियाद एवं झूठा है उन्होंने भोपाल में शहीद की पार्थिव देह पर श्रद्धांजलि व्यक्त करने को भाजपा की राजनीति बताया है साथ ही यह भी गंभीर आरोप लगाया है कि दमोह के शहीद हुए बहादुर बेटे की पार्थिव देह को राजा भोज हवाई अड्डे से भाजपा मुख्यालय ले जाया गया था जोकि बिल्कुल झूठ और बेबुनियाद है शहीद की पार्थिव देह को राजा भोज हवाई अड्डे से सीधे सड़क मार्ग से दमोह ले जाया गया है जहां कल उनका राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा पूर्व मंत्री का आरोप बिल्कुल झूठा है उन्हें बयान देने से पहले सही जानकारी लेना था।