बरगी में डेयरी कर्मचारी की हत्या, साथी से हुआ विवाद, लाठियों से पीटकर सड़क किनारे फेंका
डेयरी मालिक सहित मारपीट करने वाला आरोपी फरार

जबलपुर, यशभारत। बरगी के सनद पिपारिया में डेयरी कर्मचारी की लाठियों से पीटकर हत्या कर दी गई। डेयरी में काम करने वाले दूसरे कर्मचारी से युवक का किसी बात को लेकर विवाद हुआ जिसके बाद आरोपी ने युवक के सिर पर लाठियों से कई बार लहूलुहान कर दिया और मौके से फरार हो गया। घटना की जानकारी लगने के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ने घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
बरगी पुलिस के अनुसार सनद पिपारिया निवासी सुनील पटेल उम्र 32 साल गांव के पास स्थित दिनेश गुप्ता की डेयरी में काम करता था। सुनील और डेयरी में काम करने वाले बबलू अहिरवार का किसी बात को लेकर विवाद हुआ जिसके बाद शाम को जब सुनील काम खत्म करके डेयरी से घर लौट रहा था तभी बबलू ने उसका पीछा करते हुए सिर में लाठियों से कई वार कर घायल कर दिया। लाठियों के वार से सुनील लहूलुहान हालत में जमीन पर बेहोशी की हालत में गिर गया। गांव के अन्य लोगों को सुनील खून से लथपथ सड़क किनारे पाया तो इसकी सूचना उसके परिवार को दी। मौके पर पहुंचे परिजनों ने पुलिस को सूचना देते हुए घायल सुनील को अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।