
सीटीआई की अवैध वेंडरों पर कार्रवाई
जबलपुर यशभारत। जबलपुर रेलवे स्टेशन व ट्रेनों में आज कल अवैध वेंडरों का बोलबाला है। यह वेंडर स्टेशनों पर धड़ल्ले से अवैध रूप से खाद्य सामग्री बेच रहे है। स्टेशन के समीप में ही रेलवे की जमीन पर इनका सामान रखा रहता है। ट्रेनों के आने पर प्लेटफार्म पर अवैध वेंडरों की भीड़ उमड़ पड़ती है। रेल प्रशासन जीआरपी व आरपीएफ इस पर अंकुश नहीं लगा पा रही है। इन अवैध वेंडरो की एक बानगी पुणा पटना एवं अहमदाबाद इलाहाबाद ट्रेन में उस समय सामने आई जब एक दर्जन से अधिक वेंडर अवैध रूप से ट्रेन के अंदर खाद्य सामग्री बेच रहे थे। सीटीआई द्वारा जब उनको अवैध रूप से खाद्य सामग्री बैठते हुए देखा तो
7 अवैध वेंडर को जबलपुर एवं तीन को कटनी में आरपीएफ के सुपुर्द किया गया। जानकारी के मुताबिक जबलपुर से लेकर इटारसी तक 400 अवैध वेंडर चल रहे हैं। ऐसा नहीं है कि इसकी खबर संबंधितो को न हो वावजूद इसके इस फौज पर कोई कड़ी कार्रवाई क्यों नहीं की जाती यह एक बड़ा सवाल है। रेलवे स्टेशन पर खान-पान की सामग्री की बिक्री के लिए ठेके की व्यवस्था है।उल्लेखनीय है कि जबलपुर रेलवे स्टेशन पर ठेकेदारों का ठेका है। प्लेटफार्म पर खाद्य सामग्री बेचने के लिए विभाग से वेंडर स्वीकृत हैं।
जिनका रेलवे अस्पताल में बाकायदा मेडिकल होता है। स्टेशन पर इन दिनों सारे मानकों को ताक पर रख दिया है। लगभग चार सौ अवैध वेंडर का बोलबाला है।यह अवैध वेंडर खाद्य सामग्री बेचने के साथ जहां यात्रियों से उलझ जाते हैं वही पैंट्रीकार कर्मचारियों के साथ मारपीट करने में पीछे नहीं हटते हैं। मारपीट के अवैध मामले पूर्व में घटित भी हो चुके हैं।
ड्रेस में रहते हैं अवैध वेंडर- इस संबंध में यदि जानकारी की माने तो यह सभी अवैध वेंडर ड्रेस में रहते हैं जिससे उनकी असलियत सामने नहीं आ जाए। स्टेशन पर ट्रेन के आते ही दर्जनों वेंडर ट्रेन को घेर लेते हैं। ज्यादातर वेंडर ट्रैन के आगे या पीछे की तरफ दिखाई देते है। वहीं जब स्टेशन पर कोई ट्रेन नहीं होती है तो एक भी वैंडर नजर नहीं आता। यह अवैध वेंडर ट्रेन प्लेटफार्म में फ्लैश होने के पूर्व अधिकांश दूसरी दिशा में चले जाते हैं। और फिर वहां शीतल पेय, पानी की बोतल, चाय तथा अन्य सामग्री की धड़ल्ले से बिक्री करते हैं। ये उन चीजों को भी ट्रेनों में बेचते हैं। जिनकी बिक्री स्टेशन परिसर में प्रतिबंधित है। सबसे बड़ी बात यह है कि अवैध वेंडरों का यह खेल बेखौफ चल रहा है। आरपीएफ व जीआरपी के जवानों के सामने अवैध वेंडर धड़ल्ले से अपने काम को अंजाम देते हैं। जबलपुर से होकर गुजरने वाली हर ट्रेन में यह अवैध वेंडर आवाजे लगाकर अवैध रूप से सामान की बिक्री करते हैं।