CRIME NEWS JABALPUR, जबलपुर लूटकांड का खुलासा : दमोहनाका में लिफ्ट लेकर ऑटो लूटा, चालक से मारपीट कर रुपये और अंगूठी लेकर भागे
- पुलिस ने 4 आरोपियों को दबोचा

जबलपुर, यशभारत। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत चार आरोपियों ने पहले तो पूरी प्लानिंग सहित ऑटो रोका और लिफ्ट ली। जब ऑटो चालक ने आरोपियों को बैठाया तो उन्हेांने गला दबाकर उसके साथ मारपीट की और फिर ऑटो सहित चालक के जेब में रखे हुए रुपये, अंगूठी और मोबाइल लेकर फरार हो गए। जिसके बाद पीडि़त थाने पहुंचा। पुलिस ने मुस्तैदी के साथ प्रकरण दर्ज होते ही चारों आरोपियों को दबोच लिया है। जिनसे पूछताछ जारी है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि ऑटो चालक ललित उपाध्याय ने सूचना दी कि विगत चार दिन पहले दमोहनाका में उसे चार युवक मिले। जो लिफ्ट मांग रहे थे, उसने लिफ्ट दी। जिसके बाद चारों आरोपियों ने जमकर मारपीट कर बीच रास्ते उसका ऑटो लूट लिया और जाते जाते उसके जेब में रखे हुए करीब सात सौ रुपये, मोबाइल और अंगूठी लूटकर फरार हो गए।
नंबर ट्रेस कर आरोपियों को दबोचा
्रप्रकरण दर्ज होने के बाद थाना प्रभारी अनिल गुप्ता के निर्देशन में टीम गठित की गई। जिसके बाद टीम ने ऑटो नंबर ट्रेस करना शुरु किया और पूछताछ में पाया गया कि आरोपी पुराने बदमाश शिवम की गैंग है। यह पता चलते ही पुलिस ने उजारपुरवा से शिवम सहित सचिन, इरफान और उसके एक साथी को दबोच लिया। जिनसे लूट का माल बरामद किया गया है।
गैंग बनाकर देते है वारदातों को अंजाम
लूटकांड के खुलासे के दौरान पाया गया कि आरोपी गैंग बनाकर लूटकांड को अंजाम देते थे। जिसके बाद यह कयास लगाए जा रहे है कि अन्य लूटकांड और चोरियों को खुलासा भी हो सकता है। वारदात के खुलासे में उपनिरीक्षक अभिषेक प्यासी, संतराम बागरी, आरक्षक अरविंद और पंकज का सराहनीय योगदान रहा।