CRIME NEWS JABALPUR, जबलपुर पुलिस ने ग्वालियर से दो सगी बहने किशोरियों को किया दस्तयाब : 15 दिन से थी गायब
फैक्ट्री में कर रहीं थी लेबर का काम

जबलपुर, यशभारत। तिलवारा थाना अंतर्गत करीब 15 दिन से घर से गायब दो सगी बहनों को पुलिस ने ग्वालियर से दस्तयाब कर लिया है। दोनों सगी बहनें एक फैक्ट्री में लेबर का काम करती हुई मिली है। पुलिस दोनेां के बयान दर्ज करवा रही है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि परिजनों ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उनकी दो बेटियां, जिनकी उम्र 15 और 16 वर्ष है। घर से बिना बताए ही घर से गायब हो गयीं है। परिनजों ने बच्चियों के गायब होने के पीछे अपहरण की शंका व्यक्त करते हुए आरोप लगया था कि उनकी बेटियों को शोहदे अगवा कर भगा ले गए है।
लोकेशन की ट्रेस
परिनजों की शिकायत पर पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर जब पड़ताल की तो पता चला कि रेलवे स्टेशन से ट्रेन में बैठीं है। जिसके बाद पुलिस करीब पंद्रह दिनों से लगातार लोकेशन ट्रेस ही करती रही। सायबर पुलिस की मदद से पड़ताल में सामने आया कि दोनों की लोकेशन ग्वालियर बता रही है। जिसके बाद पुलिस की एक टीम थाना प्रभारी सरिता बर्मन के मार्गदर्शन में ग्वाालियर पहुंची।
युवकों के साथ काम करती हुई मिलीं
पुलिस ने बताया कि दोनों बच्चियां फैक्ट्री में लेबर का काम करती हुई मिलीं। जिन्हें दस्तयाब कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि दोनों बच्चियां, किन्हीं युवकों के साथ काम कर रही थीं। फिलहाल पूरा मामला जांच में, जिसके बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।