जबलपुरमध्य प्रदेश

CRIME NEWS JABALPUR, रानीताल तालाब में डूबकर मासूम की मौत : दोस्तों के साथ गया था पिकनिक मनाने

परिजनों ने गार्डन के गार्ड पर लगाए लापरवाही का आरोपी, पुलिस जांच जारी

d39d1769 319e 4d20 b9c7 a9395c43813e

जबलपुर, यशभारत। लार्डगंज थाना अंतर्गत रानीताल गार्डन पिकनिक मनाने गए एक 11 साल के बच्चे की तालाब में डूबकर मौत हो गयी। बच्चे तालाब के ही किनारे खेल रहे थे, तभी अचानक एक बच्चे का पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया। जिसे उसके दोस्त बचाते रहे, लेकिन तब तक उसकी संासे थम चुकी थी। इस दौरान मची चीख पुकार के बीच आसपास के लोग और पुलिस दौड़कर पहुंची और बच्चे को तालाबा से बाहर निकालकर पंचनामा कार्रवाई कर पूरा मामला जांच में लिया है, वहीं परिजनों का आरोप है कि उनके बच्चे की मौत गार्डन में तैनात गार्ड की लापरवाही से हुई है।

पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी देेते हुए बताया कि समर महार 11 वर्ष पिता रोशन महार निवासी उजारपुरवा अपने दोस्तों के साथ रानीताल गार्डन पिकनिक मनाने गया था। तभी तालाब के पास खेलते हुए वह पानी में उतर गया । जिसकी डूबकर मौत हो गयी। वहीं, परिजनों ने गार्डन के गार्ड पर लापरवाही का आरोप लगाया है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon Join Yashbharat App