CRIME NEWS JABALPUR, पिता हूं …बोझ मत समझो …जबलपुर में 7 बेटे और 2 बेटियों के लिए बोझ बना 75 साल का पिता : डीएसपी के सामने छलकीं बुजुर्ग की आंखें
जबलपुर, यशभारत।जन्म से लेकर जवानी तक जिन संतानों के लिए पिता ने खून पसीना एक कर दिया। आज उन्हीं औलादों को वहीं पिता एक बोझ लगने लगा है। सत्तर साल का बेबस बुजुर्ग प्रशासनिक चोखटों में इस आस से जा रहा है कि उसे न्याय मिलेगा। संभवत: अधिकारी उसे उसका हक दिला दें। यहां कोई फिल्म की कहानी या कोई काल्पनिक बातों का जिक्र नहीं हो रहा है, बात हो रही है शहर से बीस किलो मीटर दूर बरेला क्षेत्र में रहने वाले 75 साल के छोटेलाल चक्रवर्ती की। छोटेलाल की बेटा बेटी मिलाकर 9 संतानें है। लेकिन सहारा किसी का नहीं है।
लडख़ड़ाते पांव और दबती जुबान लेकर कलेक्टर ऑफिस पहुंचे छोटेलाल ने कलेक्ट को पूरी व्यथा सुनानी चाही, लेकिन मामला ग्रामीण क्षेत्र का था तो कुछ लोगों की सलाह पर छोटेलाल डीएसपी ग्रामीण अपूर्वा किलेदार के पास पहुंचे। जहां, छोटेलाल ने एक आवेदन के माध्यम से डीएसपी को पूरी कहानी बता दी। छोटेलाल का कहना है कि उसके बच्चों के लिए वह बोझ बन गया है, जबकि इन्हीं बच्चों की परवरिश के लिए उसने रात दिन मेहनत की। अच्छी तालीम दिलाई, उनका भविष्य बनाया। अब आज वही बच्चे जमीन के लिए उसके साथ लात घूसों से बेदर्द मारपीट कर रहे है।
डीएसपी अपूर्वा ने तत्काल लिया एक्शन
बुजुर्ग की बातें सुनने के बाद डीएसपी अपूर्वा किलेदार ने तत्काल एक्शन लेते हुए बरेला थाना प्रभारी से दूरभाष में चर्चा कर पीडि़त छोटेलाल चक्रवर्ती को यथा उचित न्याय दिलाने को कहा, साथ ही बुजुर्ग की संतानों को थाने बुलाकर समझाईश देने के निर्देश भी दिए।