स्विमिंग पूल में 3 फीट पानी, फिर भी ठेकेदार की मौत
इंदौर: फार्म हाउस पर पिकनिक के दौरान हुई घटना, पुलिस जांच में जुटी
इंदौर जिले के बेटमा थाना क्षेत्र स्थित एक फार्म हाउस में पिकनिक मनाने गए ठेकेदार तेहनून की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. यह घटना तब हुई जब वह फार्म हाउस में बने स्विमिंग पूल में उतरे.
हैरान करने वाली बात यह है कि स्विमिंग पूल में महज 3 फीट पानी भरा था. परिजनों के अनुसार, पूल में उतरते समय ठेकेदार को चोट लगी. काफी देर तक बाहर न आने पर परिजनों ने देखा तो वह अचेत अवस्था में थे. उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
मौत के कारण पर संशय:
3 फीट गहरे पानी में डूबने की आशंका कम होने के कारण मौत के वास्तविक कारण पर संशय बना हुआ है. दो मुख्य आशंकाएं जताई जा रही हैं:
* सिर में चोट: माना जा रहा है कि गोता लगाते समय या पूल में उतरते समय सिर में गंभीर चोट लगी हो सकती है.
* हार्ट अटैक: परिजन और कुछ लोग हार्ट अटैक की संभावना भी जता रहे हैं.
मामले की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है. पुलिस परिजनों के बयानों के आधार पर जांच कर रही है.