जबलपुरमध्य प्रदेश
CRIME NEWS JABALPUR, पत्नि के बाद पति ने की आत्महत्या : सास के खिलाफ मामला दर्ज
हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी की घटना

जबलपुर,यशभारत। अधारताल थानांतर्गत हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में पत्नी ने आत्महत्या कर ली थी, जिसके बाद पति ने भी फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। जिसके बाद पुलिस ने मर्ग जांच के दौरान सास के खिलाफ 306 का मामला दर्ज कर जांच में लिया है।
अधारताल पुलिस ने बताया कि विगत 15 मई को हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी मृतिका ने अज्ञात कारणों के चलते फ ांसी लगाकर आत्महत्या की थी जिसके वियोग में अब पति गोलू पटैल ने भी बीती देर रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि मृतक प्राईवेट कंपनी में गार्ड की नौकरी पर था। मर्ग जांच के दौरान पुलिस ने सास के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मृतिका के परिजनों ने पुलिस को बताया था कि उनकी बेटी की सास आए दिन छोटी छोटी बातों में झगड़ा करती थी। जिसके बाद उसने मौत को गले लगा लिया है।