जबलपुरमध्य प्रदेश
CRIME NEWS JABALPUR, गोरखपुर पुलिस ने सटोरिए को दबोचा : साढे 7 हजार रुपए जब्त, नेटवर्क तलाश रही पुलिस
जबलपुर, यशभारत। शहर में सट्टा जुआ का कारोबार दिनोंदिन फलफूल रहा है। जिसकी बानगी उस वक्त सामने आई जब गोरखपुर पुलिस ने एक आरोपी को दबोचकर साढे सात हजार रुपये जब्त किए। पकड़े गए आरोपी के माध्यम से पुलिस सटोरियों का नेटवर्क ध्वस्त करने में जुटी है।
पुलिस ने बताया कि सूचना मिली कि कुम्हार मोहल्ला पुरानी कलारी के पीछे हारजीत का दाव लग रहा है। सूचना पर पुलिस ने धनीराम कोरी 59 वर्ष निवासी ईसाई मोहल्ला को 2 सट्टा पट्टी एवं 7 हजार 500 रूपये जब्त करते हुये आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की गई।