CRIME : अनियंत्रित होकर ट्रेक्टर पल्टा,दबने से युवक की मौत
सलैया ग्राम की घटना,धूमा पुलिस जांच में जुटि
सिवनी यश भारत-जिले के धूमा थाना अंतर्गत सलैया गांव के समीप एक हादसा हो गया। जहां अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर पलट गया। जिसके नीचे दबने से एक व्यकि की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार सलैया ग्राम निवासी शिवपाल ट्रैक्टर लेकर खेत जा रहा था। रास्ते में ट्रैक्टर अनियंत्रित होने से पलट गया। उसमें दबकर शिवपाल की मौत हो गई। घटना की जानकारी प्रत्यक्ष दर्शियों ने धूमा पुलिस और 108 वाहन में दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची।
और जेसीबी की मदद से ट्रैक्टर को उठाया गया। ट्रैक्टर के नीचे दबे व्यकि को स्थानीय लोगो की मदद से निकलवाकर पंचनामा कार्यवाही कि गई। और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। धूमा थाना प्रभारी सतीश उइके ने बताया कि जानकारी मिली थी कि सलैया ग्राम में ट्रैक्टर की चपेट में एक व्यक्ति आ गया है। मौके पर पहुंचकर उसे निकलवाया गया। लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।