जबलपुर
यशभारत कार्यालय में गूंजे दोहा-चौपाई
यशभारत कार्यालय में गूंजे दोहा-चौपाई
सुंदरकांड का भव्य आयोजन
जबलपुर,यशभारत। यश भारत समाचार पत्र कार्यालय शताब्दीपुरम में शनिवार शाम को सुंदरकांड के पाठ का आयोजन किया गया। ओम पटैरिया की मंडली द्वारा आयोजित सरस सुंदरकांड का भक्तजनों ने श्रवण लाभ उठाया। इस दौरान मंडली ने समधुर संगीतमय दोहा-चौपाई से आयोजन को भक्तिमय बना दिया। इसके पूर्व यशभारत के संस्थापक आशीष शुक्ला, डॉ. श्रीमति रश्मि शुक्ला और बेबी यशिका ईशानी शुक्ला ने हनुमान जी का पूजन अर्चन कर धार्मिक अनुष्ठान का शुभारंभ किया। आरती के बाद भंडारे के प्रसाद का वितरण किया गया जिसे बड़ी संख्या में पहुंचे भक्तजनों ने ग्रहण कर पुण्य लाभ अर्जित किया।
०००००००००००००००००००