RDU में लड़की को लेकर विवाद: पार्टी कर रहे युवक और छात्रों के बीच मारपीट

जबलपुर, यशभारत। रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में कुछ युवकों और छात्रों के बीच जमकर मारपीट हो गई। मारपीट का कारण लड़कियों के साथ पार्टी करना सामने आया है। दोनों पक्षों ने घटना की शिकायत सिविल लाइन थाने में दर्ज कराई है।
बताया जा रहा है कि युवक आशीष पाण्डे कुछ युवक और लड़कियों के आरडीयू कैंपस में पार्टी कर रहा था इसी बीच एमबीए छात्र हेमंत द्विवेदी अपने साथियों के साथ पहुंचे और कैंपस में पार्टी मना किया। परंतु आशीष और युवक-युवतियां नहीं माने तो अपनी पार्टी जारी रखी इसी को लेकर हेमंत और उसके साथियों के साथ पार्टी कर रहे युवकों के बीच झूमाझपटी हो गई बात मारपीट तक पहुुंच गई। चर्चा है कि पूरा विवाद किसी लड़की को लेकर है हालांकि पुलिस इससे इंकार कर रही है। पुलिस का कहना है कि गाड़ी पाॢकंग को लेकर विवाद हुआ था जिसमें दोनों पक्षों को चोट आई है जिनका मुलाहजा कराके प्रकरण को जांच में लिया गया है।