ठेकेदार की लापरवाही ने ली थी मजदूर की जान
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!रावतपुरा इंजीनियरिंग कॉलेज में हुई थी घटना
जबलपुर। भेड़ाघाट थाना अंतर्गत रावतपुरा इंजीनियरिंग कॉलेज मेें 5 अगस्त को ड्रिल मशीन से दीवाल तोड़ते समय दीवाल मजदीर पर गिर गई थी। मलबे में दबने से मजदूर की मौत हो गई थी। मर्ग जांच में ठेकेदार की लापरवाही उजागर होने के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है।
पुलिस के मुताबिक रावतपुरा इंजीनियरिंग कालेज की प्रथम मंजिल पर सेन्ट्रल लाईब्रेरी के बगल में दीवाल तोडकर शौचालय का निर्माण किया जा रहा था जिसका ठेका प्रहलाद चौधरी को दिया गया था। 5 अगस्त को प्रहलाद चौधरी प्रथम मंजिल पर लेबरों से काम करवा रहा था। ठेकेदार द्वारा मजदूरों की अवैधानिक व लापरवाही पूर्वक सुरक्षा की दृष्टि से जाली, सैफ्टी बेल्ट, हेलमेट आदि की व्यवस्था नहीं कराने से प्रथम मंजिल पर लेबर वीरेन्द्र नाथ ड्रिल मशीन से दीवाल तोड़ते समय दीवाल वीरेन्द्र के ऊपर गिर गयी जिससे वीरेन्द्र नाथ दीवाल के मलबे में दब गया था। घटना में वीरेन्द्र नाथ पिता रेवा नाथ 25 वर्षीय निवासी तेंदूखेडा थाना तेंदूखेडा जिला दमोह की मौत हो गई थी। पुलिस ने जांच पर ठेकेदार प्रहलाद सिंह चौधरी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया गया है।